लोकसभा चुनावों के पांचवे चरण को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ चुकी हैं। सभी पार्टियां अपने पांचवे चरण के मतदान के लिए जगह-जगह चुनावी रैली कर रही है लेकिन चुनाव के शुरू होने से पहली ही भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिया गया ‘400 पार’ का नारा लगता है अब खुद भाजपा के लिए मुसीबत बन गया हैं। दरअसल, जब से भाजपा ने ये नारा दिया है तब से विपक्षी पार्टियां उनके इस नारे को लेकर आए दिन उन पर हमला करती रहती हैं। इसी कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर से भाजपा को 400 पार नारे के लिए तंज कसा हैं।
क्या कहा अखिलेश यादव ने ?
एक कार्यक्रम में इंटरव्यू देने के दौरान अखिलेश यादव में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो अब तक 400 पर का नारा दे रहे थे, वो अब नारे को नहीं दोहरा पा रहे हैं। अखिलेश ने आगे कहा कि देश की कुल सीटों में बीजेपी केवल एक 143 सीटे जीत रही है। शायद ये भी ज्यादा है जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देंगी।
अखिलेश ने आगे कहा कि यूपी की 80 में से 79 सीटे हम जीत रहे हैं। लड़ाई बस क्योटो में है। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि क्योटो क्या है तब सपा प्रमुख ने जवाब देते हुए कहा कि ये वो सीट है जहाँ से पीएम मोदी लड़ रहे है। इसके बाद सपा प्रमुख ने कन्नौज से लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी सुब्रत पाठक को लेकर भी एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो चुनाव हार जाएंगे। मैंने सुना है कि पान में नशा होता हैं वो बाहर की दवाई मिलकार पान कहते हैं इसलिए हमारे बारे में पॉलिटिकल टूरिज्म की बात कर रहे हैं।
क्या था पीएम 400 पर दावा ?
बता दें कि पीएम मोदी ने 400 पार के दावे को लेकर कहा कि एक परिवार हमेशा अपने बच्चे से हर परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करता है। यदि किसी परिवार का बच्चा 90 नंबर हासिल करता है तो उसे अगली बार 95 नंबर लाने के लिए कहा जाता हैं इसलिए हमेशा पिछली बार से बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिए। पिछली बार एनडीए की सीट 400 से ज्यादा ही थी और नारा हम लोग नहीं दे रहे है बल्कि लोग दे रहे हैं।