उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट से इस बार भी भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी के चुनाव मैदान में उतारा हैं और स्मृति ईरानी भी पूरा दावा कर रही है कि वह इस बार भी जीत हासिल करेगी। बता दें कि 2019 में भी बीजेपी ने स्मृति ईरानी को टिकट दिया था और उनके सामने कांग्रेस से राहुल गाँधी है थे लेकिन स्मृति ने राहुल को बड़े मार्जन से हराकर जीत हासिल की थी और इस बार भी यही अटकले थी कि स्मृति के सामने राहुल गाँधी ही होंगे लेकिन कांग्रेस ने इस बार अपना दाओ बदला है और अमेठी से राहुल गाँधी को नहीं बल्कि केएल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा हैं। लेकिन लगता है कि इस बार स्मृति का जीतना थोड़ा मुश्किल हो सकता हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि क्षत्रिय समुदाय के लोग इस बार स्मृति ईरानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और लोगों से कसमें खिला रहे है कि वे सब इस बार बीजेपी को वोट न दे। पर ऐसा क्यों हो रहा है ? आखिर किस कारण के चलते लोग स्मृति ईरानी को वोट नहीं देना चाहते ? चलिए विस्तार से जानते हैं।
घूम-घूम के दिलाई जा रही कसमें
बता दें कि करणी सेना के लोग अमेठी में घूम-घूम कर लोगो को ये कसमें दिला रहे है कि इस बार भाजपा को वोट नहीं देना है। ये लोग बीते कुछ समय पहले कांग्रेस नेता दीपक सिंह के खिलाफ दर्ज मुक़दमे से नाराज चल रहे हैं। साथ ही उनका ये भी कहना है कि बीजेपी में उनके समाज के कद को घटाया जा रहा हैं।
महिलाओं का सम्मान नहीं करती बीजेपी
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह का ये कहना है कि जो भी पार्टी महिला का सम्मान नहीं करती है हम उसका विरोध करते है। इनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के संसदीय चुनाव का उम्मीदवार अगर महिला का अपमान करता है तो बीजेपी के मुखिया और शीष नेतृत्व अपना मुँह नहीं खोलते हैं। इसी को मद्देनज़र रखते हुए करणी सेना के लोगों ने कसम खाई है कि वह भाजपा के हर नेता का विरोध करेंगे और किसी को भी वोट नहीं देंगे।
बीजेपी ने हमे मज़दूर बना दिया है
महिपाल सिंह ने महाभारत काल में द्रौपदी के साथ हुए चीर हरण का जिक्र करते हुए कहा कि जब द्रौपदी का चीर हरण हो रहा था तब कुछ लोग चुप बैठे हुए थे और जो लोग चुप बैठे हुए थे उनको भुगतना पड़ा था। उन्होंने आगे कहा कि देश का प्रधान मुखिया महिला सम्मान पर एक शब्द नहीं बोलता है तो उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। हमने जिस पार्टी को वोट दिया उसने हमे मज़दूर बना रखा है। महिपाल सिंह ने तो ये तक कह डाला कि हम इस बार एलान करते है कि पुरे देश के राजपूत समाज के लोग बीजेपी को वोट नहीं देंगे।
स्मृति ईरानी पर भी साधा निशाना
महिपाल सिंह ने अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी को लेकर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एक सांसद महिला होकर महिला सम्मान के ऊपर बात नहीं करती। संसद में महिलाओं को लेकर कोई मुद्दा नहीं उठाती है तो उन्हें ये बोलने का कोई हक़ नहीं है कि दिल्ली में हम महिला सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।