पुरे देश में इस महीने लोकतंत्र का त्यौहार मनाया जा रहा हैं। अभी तक लोकसभा चुनाव के 5 चरण पुरे हो चुके हैं और अब सभी पार्टियां छठे चरण के चुनावों में अपनी ताकत झोक रही हैं। पक्ष-विपक्ष दोनों ही अपनी जीत के बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दमदार नेता सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत को दावा किया हैं। साथ ही कई और मुद्दों पर अपनी बेबाक राय भी रखी हैं।
सचिन पायलट ने कांग्रेस की जीत को लेकर किया बड़ा दावा
सचिन पायलट ने घोषणापत्र में इंटरव्यू के दौरान कहा कि,” बीजेपी का 400 पार का नारा उनका अहंकार हैं। इंडिया गठबंधन बदलाव चाहता हैं। पायलट ने दावा किया कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटे जीतेंगी। इसके अलावा यूपी में इंडिया गठबंधन को बहुमत मिलेगा। सचिन पायलट ने हरियाणा में 7-8 सीटे जीतने का दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि बिहार, महारष्ट्र में हम अधिकांश सीटे जीतेंगे। वहीँ दूसरी तरफ अमेठी और रायबरेली के चुनावी नतीजों को लेकर सच्चिन पायलट ने कहा कि अमेठी में हमारे प्रत्याशी अच्छे मार्जन से जीतेंगे। इसके अलावा रायबरेली में राहुल गाँधी बंपर जीत हासिल करेंगे।
बीजेपी झूठ फैला रही हैं
बता दें कि लगातार बीजेपी कांग्रेस पर ये आरोप लगाते हुए आ रही है कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मुसलमानों को आरक्षण देंगी। इसी सवाल पर सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा कि,” इस देश के सविंधान में लिखा हुआ है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए लेकिन अगर कोई गरीब है तो उसकी मदद के लिए उसका धर्म नहीं देखना चाहिए। बीजेपी झूठ फैला रही है कि हम किसी खास वर्ग को आरक्षण देना चाहते हैं।