“36 लाख नौकरियां खाली क्यों है” कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने किया सीएम योगी पर करार प्रहार

लोकसभा चुनाव के पांच चरण पुरे हो चुके है और बहुत जल्द छठा और सातवा चरण भी पूरा हो जाएगा। चुनाव के अंतिम समय में सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल जोरों-शोरों से आगे बढ़ रहा हैं। इसी कड़ी में चंडीगढ़ लोकसभा सीट से खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला हैं।

लोकसभा चुनाव के पांच चरण पुरे हो चुके है और बहुत जल्द छठा और सातवा चरण भी पूरा हो जाएगा। चुनाव के अंतिम समय में सभी पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का खेल जोरों-शोरों से आगे बढ़ रहा हैं। इसी कड़ी में चंडीगढ़ लोकसभा सीट से खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला हैं। बता दें कि हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर खड़े हुए बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था जिसके बाद अब चंडीगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया हैं।

36 लाख नौकरियां खाली क्यों है- मनीष

कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि,” वे (योगी आदित्यनाथ) स्वीकार कर चुके है कि मैं चुनाव जीत रहा हूँ। उनकी बात सही हैं कि हम जरूर जहाज पकड़ेंगे, जहाज उत्तर प्रदेश का पकड़ेंगे और 2027 में वहां एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाएंगे। यूपी का पैदल दौरा करेंगे, यात्रा करेंगे और यूपी के विकास का जो सच है वो लोगों के सामने उजागर करेंगे।”

मनीष तिवारी ने आगे ये भी कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री ये बात नहीं करते है कि देश में महंगाई कितनी बढ़ी हुई हैं, हर तरह त्राहि-त्राहि हो रही हैं। ग्रहणी के आसूं बह रहे हैं वो ये बात नहीं करते कि देश में बेरोजगारी कितनी बड़ी हुई हैं। 36 लाख नौकरियां खाली क्यों है ? वो ये बात नहीं करते कि पिछले 10 वर्षो में आय में जो असमानता है वो कितनी बढ़ी हैं।

इसके आगे भी उन्होंने कहा कि,” वो ये बात नहीं करते कि उनकी सरकार एक पूंजीपति गौतम अडानी के लिए काम के लिए काम करती हैं न कि 140 भारतवासियों के लिए। वो ये लोगों को नहीं बताते कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में चंडीगढ़ के लिए क्या किया है और उसका जवाब ये है कि उन्होंने कुछ नहीं किया हैं।”

सीएम योगी ने जड़ा था कांग्रेस को तंज

बता दें कि हाल ही में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर खड़े हुए बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के पक्ष में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस ने देश और समाज को बांटा है। कांग्रेस राम नाम को नकार चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने ने कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी पर भी निशाना साधा था उन्होंने ने कहा था कि मनीष तिवारी उड़नखटोला हैं चुनाव के बाद ये भाग जाते है लेकिन दुनिया में जब कोई संकट आता है तो पीएम नरेंद्र मोदी संकटमोचक बनकर आते हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More