आम आदमी पार्टी व दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आज यानी बुद्धवार को सुबह एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर कई आरोप लगाय और ये भी कहा कि 25 मई तक बीजेपी नई-नई साजिश करने की कोशिश करती रहेगी। बता दें कि आतिशीं ने ये प्रेस कांफ्रेंस हरियाणा के तरफ से राजधानी में पानी की सप्लाई को रोकने की वजह से की हैं। आतिशी ने इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया हैं। आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भीषण गर्मी और दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी हरियाणा की सरकार राष्ट्र्रीय राजधानी के पानी को रोकने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि,” हम लोग हरियाणा सरकार को चिट्ठी लिखने जा रहे हैं कि दिल्ली को होने वाले पानी की आपूर्ति को कम न किया जाए न रोका जाए। आगार लगेगा तो हम लोग दिल्ली के हिस्से का पानी हासिल करने के लिए अदालत का दरवाज़ा भी खटखटाएंगे।
आतिशी ने आगे बोला कि हरियाणा सरकार द्वारा यमुना का पानी रोका जा रहा हैं। हरियाणा सरकार धीरे-धीरे दिल्ली का पानी रोक रही हैं। 11 मई से दिल्ली के पानी को रोकने की साज़िश की जा रही हैं। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर जारी सियासी जंग के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सभी सातों सीटों पर पर वोटिंग से पहले भारतीय जनता पार्टी एक नया षडयंत्र करने में जुटी हैं।
बीजेपी हार से डर गई है
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने बड़ा बयान देते हुए कहा की 25 तारीख को बीजेपी दिल्ली लोकसभा सीटों की सातों पर वोटिंग से पहले कोई साज़िश रच रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के बैल पर बाहर आने के बाद से बीजेपी डर गई हैं। दिल्ली के लोगों ने सभी सातों सीटों पर बीजेपी को हराने का मन बना लिया हैं। इस सकेंत को भांपकर बीजेपी डर गई हैं। यही वजह है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साज़िश करने में जुटी हुई हैं। देश में युवा बेरोजगार हैं, महंगाई चरम पर हैं। इस मामले पार बीजेपी कुछ भी बोलने बच रही हैं।
4 जून को बनेंगी इंडिया गठबंधन की सरकार
आपको बता दें कि 21 जून को आप नेता आतिशी ने कहा था कि 4 जून के बाद देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेंगी। इसके बाद इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले के मामले में बीजेपी के कई नेता और ED के भी कई अफसर जेल जाएंगे। उन्होंने ने ये भी कहा था कि हाल ही में आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था। अदालत के फैसले का हम सम्मान करते है लेकिन सम्मानपूर्वक उससे असहमत हैं। आम आदमी पार्टी हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगी। यह तथाकथित शराब घोटाला एक राजनीतिक षडयंत्र है जिसे बीजेपी ने रचा हैं।