राजस्थान में इस बार 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं और इन सभी सीटों पर 2 चरणों में मतदान संपन्न हो चूका है। अब कांग्रेस के नेता और डिप्टी सीएम सचिन पायलट बाकी के राज्यों का मोर्चा संभाल रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सचिन पायलट दिल्ली के छतरपुर विधानसभा में आज एक सावर्जनिक रैली को संबोधित करने पहुंचे। यहाँ पर सचिन पायलट ने इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा हैं।
क्या कहा इंडिया गठबंधन को लेकर ?
सचिन पायलट ने संबोधन के दौरान इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि,” हम सभी अलग-अलग पार्टियों से हैं, जब भी कोई डील या गठबंधन होता है तो यह आसान काम नहीं होता है। कोई भी पार्टी अपनी राजनीतिक पकड़ नहीं छोड़ना चाहती हैं चाहे वह कांग्रेस हो या आप लेकिन हमने सारे मतभेदों को भुलाकर देश के लिए 4 जून को इंडिया गठबंधन को जिताने के लिए ये गठबंधन किया हैं और सीटे बांटी हैं। फिर फर्क नहीं पड़ता कि हम तीन लड़े, तुम चार लड़ो।”
बीजेपी पर कसा तंज
उन्होंने आगे कहा कि,” बीजेपी के नेता अपने भाषणों में कहते है 300 पार, 400 पार, 500 पर तुम सारे ही पार कर रहे हो, फिर चुनाव क्यों करा रहे हो। जिन राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है वहां कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटे जीतेंगी।” बता दें कि दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटों पर 25 जून को मतदान होगा और सभी चुनावों के नतीजे 4 जून को निकलेंगे। वहीँ इससे पहले सचिन पायलट ने ये दावा किया था कि राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीटे जीतेंगी। इसके अलावा यूपी में इंडिया गठबंधन को समर्थन मिलेगा। वहीँ दूसरी तरफ हरियाणा में सचिन पायलट ने 7-8 सीटे जीतने का दावा किया हैं।