लोकसभा चुनावों के छठे चरण में एक दिन का समय ही बचा हैं और हर पार्टी की नज़र दिल्ली की उन 7 लोकसभा सीटों पर होगी जिसपर 25 मई को मतदान होना हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमे वह दिल्ली की जनता से इंडिया गठबंधन को वोट करने की अपील कर रही हैं। सोनिया गाँधी ने दिल्ली के वोटर्स से अपील करते हुए कहा कि,” मेरे प्यारे दिल्ली वासियों, यह एक महत्वपूर्ण चुनाव है। यह चुनाव देश के लोकतंत्र और सविंधान को बचाने का चुनाव हैं। यह चुनाव बेरोजगारी, महंगाई, सवैंधानिक संस्थाओं पर आक्रमण जैसे मुद्दों पर लड़ा जा रहा हैं। आपको इस लड़ाई में अपनी भूमिका निभानी हैं।”
दिल्ली पर सातों सीट पर जीत की अपील
कांग्रेस नेता सोनिया गाँधी ने शेयर की गई वीडियो में महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि,” आपका हर एक वोट रोजगार बनाएगा, महंगाई कम करेगा, महिलाओं को सशक्त करेगा और एक सुनहरे भविष्य में समता और बराबरी का भारत बनाएंगे। मैं आपसे अपील करती हूँ कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को दिल्ली की सातों सीट पर भारी मतों से विजयी बनाइए।
दोनों पार्टी के नेताओं ने दिल्ली में करी रैली
दिल्ली के चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में चुनावी रैली की थी। कांग्रेस से राहुल गाँधी ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार के समर्थन में एक जनसभा को सम्बोधित किया था तो वहीँ दूसरी तरफ कन्हैया कुमार के सामने खड़े बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के समर्थन के लिए भाजपा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली से जनता को संबोधित किया था। अब जनता किस पार्टी को दिल्ली में सपोर्ट करेगी इसका पता तो 4 जून को ही लग पाएगा।
छठे चरण के दौरान होगी दिल्ली में वोटिंग
गौरतलब है कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव छठे चरण यानी 25 मई को होगा। दिल्ली में इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ बीजेपी के खिलाफ लड़ रहे हैं इसलिए दिल्ली की इन 7 लोकसभा सीटों पर कौन सी पार्टी जीत हासिल करती हैं ये देखना वाकई दिलचस्प होगा।