लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण 1 जून को होगा इस चरण में कुल 13 सीटों पर मतदान कराया जाएगा। आखिरी चरण को लेकर सभी पार्टियां अब अपनी बची ताकत को भी इस चुनाव के प्रसार में लगाना चाहेगी। पक्ष-विपक्ष दोनों एक दूसरे पर लगातार आरोप लगाते जा रहे है और वोटरों को लुभाते जा रहे हैं। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जगह-जगह आप नेता के समर्थकों को लिए चुनावी रैली को समर्थन कर रहे हैं। हाल ही में रविवार को दिल्ली सीएम ने होशियारपुर से पार्टी प्रत्याशी राज कुमार छब्बेवाल के समर्थन में एक रोड शो किया हैं। इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने जनता के हित में बातें की और साथ ही भाजपा और पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। तो आखिर उन्होंने क्या-क्या कहा चलिए आपको बताते हैं।
बीजेपी पर साधा निशाना
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते है कि हमे 400 सीट चाहिए। हमने पूछा क्यों तो कहते है कि पीएम मोदी कोई बड़ा काम करना चाहते हैं इसपर हमे पता चला कि वो आरक्षण खत्म करना चाहते हैं। लेकिन, इससे आप सभी को बचकर रहना हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिन्दा हूँ किसी में हिम्मत नहीं हैं कि आरक्षण खत्म कर दें।
अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा दावा
अरविंद केजरीवाल ने ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि पंजाब में 75 सालों में इतनी सरकार आई, किसी ने इतनी सुविधाएं नहीं दी जितनी 2 साल में आपको मिलने लग गई हैं। उन्होंने आगे ये भी कहा कि,” पिछले चुनाव में जब मैं चुनाव प्रचार करने आया था तो मैंने कहा था कि मैं आपका बिजली का बिल जीरो कर दूंगा। मैं दिल्ली में ये ही किया और पंजाब में भी कर दूंगा, अब पंजाब में भी बिजली का बिल जीरो हैं।
पंजाब में खुला मोहल्ला क्लिनिक
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 24 घंटे बिजली आती हैं और बिजली का बिल जीरो हैं, पुरे देश में ऐसा कही नहीं हैं। बिजली का बिल केवल दिल्ली और पंजाब में जीरो आता हैं, जहां आम आदमी पार्टी की सरकार हैं। ये कैसे हुआ, हमारी ईमानदार पार्टी हैं, भ्रष्टाचार बंद कर के खूब पैसे बचाए, उस पैसे का सबको फायदा पहुंच रहा हैं। पुरे पंजाब में जगह-जगह मोहल्ला क्लिनिक खुल रहे हैं। 12 मोहल्ला क्लिनिक यहाँ भी खुले हैं।