लोकसभा 2024 का चुनाव अब अपने अंतिम क्षण की ओर बढ़ रहा हैं। अब केवल आखिरी चरण का चुनाव होनी बाकी है जिसके लिए वोटिंग पुरे देशभर में 1 जून को की जाएगी। सातवें चरण के तहत चंडीगढ़ में मतदान किए जाएंगे और इसी को मद्देनज़र रखते हुए चंडीगढ़ से खड़े हुए कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने अंतिम चरण के चुनावों के लिए एक इंटरव्यू के दौरान खास बातचीत की हैं। इंटरव्यू में मनीष तिवारी ने अपनी जीत को लेकर बड़े दावे किए और साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा। इसी के साथ ही मनीष तिवारी ने अपने ऊपर लगे बाहरी होने के आरोपों पर भी कहा कि मैं चंडीगढ़ का ही हूँ। ये मेरा पुश्तैनी घर हैं। इसी चंडीगढ़ में मेरे पिता शहीद हुए, उन्हें आतंकियों ने मारा था। बाहरी तो बीजेपी उम्मीदवार संजय टंडन है जो खुद अमृतसर के हैं।
गंगा-युमना पर लाशे क्यों तैर रही थी – तिवारी
आपको बता कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंडीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी संजय टंडन के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया था। इस दौरान सीएम योगी ने राम मंदिर का मुद्दा उठाया था और साथ ही कांग्रेस लीडर राहुल गाँधी को उड़नखटोला कहकर उनपर तंज कसा था इसलिए इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार मनीष तिवारी ने बीजेपी पर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि,”राम सबके है किसी एक के नहीं, वे लोग मुद्दों की बात। कोविद पर वह पीठ थपथपाते हैं तो ये बताइए कि तब गंगा-युमना पर लाशे क्यों तैर रही थी ?
इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी- तिवारी
मनीष तिवारी ने इंटरव्यू के दौरान अपनी जीत को लेकर एक बड़ा दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि,”मुझे पूरा भरोसा है कि मैं जीतूंगा। वह कहते है कि बीजेपी 150 से ऊपर नहीं जाएगी और इस बार 4 जून को इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनाएगी। खरगे जी अनुभवी नेता है, वो समझ रहे है कि इस बार इंडिया गठबंधन सरकार बना सकती हैं इसलिए गठबंधन के पार्टनर्स की मीटिंग बुलाई गई हैं।”
विचारधारा से लड़ाई, कभी नहीं जाउंगा बीजेपी में
पवन बंसल के कैंपेन में न दिखने पर मनीष तिवारी ने कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मैंने उनके घर जा के उनसे आशीर्वाद लिया, मुझे पूरा भरोसा हैं उनका मुझको समर्थन हैं। बीजेपी में जाने की अटकलों पर तिवारी ने पहले बार चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि,”मैं कई साल से राजनीति में हूँ इसलिए सभी से रिश्ते हैं लेकिन न कभी बीजेपी में जाने के बारे मैंने कभी सोचा और न ही कभी बीजेपी में जाउंगा। इनकी बातों की विचारधारा से हमारी लड़ाई हैं।”