करण जौहर ने किया धड़क 2 का मोशन पोस्टर रिलीज़, इस दिन होगी फिल्म रिलीज़

बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में पिछले कुछ समय से धड़क फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बज़ बना हुआ था। खबरे थे कि करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म धड़क 2 के लिए सिद्धांत चुतर्वेदी और तृप्ति डिमरी को फाइनल कर सकते हैं। हालाँकि अभी तक इन खबरों को लेकर कोई भी पक्की कन्फर्मेशन नहीं थी लेकिन आज करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म को लेकर एक मोशन पोस्टर जारी कर दिया है

बॉलीवुड की रंगीन दुनिया में पिछले कुछ समय से धड़क फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर बज़ बना हुआ था। खबरे थे कि करण जौहर धर्मा प्रोडक्शन में बन रही फिल्म धड़क 2 के लिए सिद्धांत चुतर्वेदी और तृप्ति डिमरी को फाइनल कर सकते हैं। हालाँकि अभी तक इन खबरों को लेकर कोई भी पक्की कन्फर्मेशन नहीं थी लेकिन आज करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म को लेकर एक मोशन पोस्टर जारी कर दिया है जिसमे सिद्धांत चुतर्वेदी और तृप्ति डिमरी ही नज़र आ रहे हैं। फिल्म का कांसेप्ट भी पहले पार्ट की तरह होगा जिसमे दो अलग जाति के लड़का-लड़की प्यार में पड़ेंगे।

मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़

धर्मा प्रोडक्शन ने फिल्म धड़क 2 का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया जिसमे दीवार पर लव स्टोरी की शुरआत और अंत दिखाई दे रहा हैं। पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि,” यह कहानी है थोड़ी अलग क्योंकि एक था राजा एक थी रानी, जात अलग थी, खत्म कहानी। इस पोस्टर में में स्टार कपल अपनी मज़बूरी बताते हुए एक दूसरे से अलग होने की बात करते दिख रहे हैं। पोस्टर में सिद्धांत का किरदार कहते हुए नज़र आता है कि जो सपना तुम देख रही हो विधि उसमे मेरे लिए कोई जगह नहीं हैं, इसके बात तृप्ति का किरदार जवाब देते हुए कहता है कि तो फिर ये भी बता दो नीलेश की इन फीलिंग्स का क्या करूँ।

इस दिन होगी फिल्म रिलीज़

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म धड़क 2 को शाज़िया इकबाल डायरेक्ट कर रही हैं। वहीँ इस फिल्म की स्टोरी भी दो अलग जात के प्रेमियों की बीच की है और इसे देखने के लिए फैंस को ज्यादा वेट भी नहीं करना होगा क्योंकि फिल्म इस साल 22 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More