KKR बनी आईपीएल 2024 की चैंपियन, विराट बने ऑरेंज कैप होल्डर, पर्पल कैप भी हुई इसके नाम…

दर्शकों को मिल गया है आईपीएल 2024 का विनर। जी हाँ, गौरतलब है कि आईपीएल 2024 का आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेला गया और मैच का हाल कुछ ऐसा रहा कि केकेआर ने एक तरफ़ा इस मुकाबले को जीता और बन गई आईपीएल के 17वें सीजन की नई चैंपियन।

दर्शकों को मिल गया है आईपीएल 2024 का विनर। जी हाँ, गौरतलब है कि आईपीएल 2024 का आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेला गया और मैच का हाल कुछ ऐसा रहा कि केकेआर ने एक तरफ़ा इस मुकाबले को जीता और बन गई आईपीएल के 17वें सीजन की नई चैंपियन। तो क्या था पुरे मैच का समीकरण और पुरे सीजन के बड़े अवार्ड्स किसने किए अपने नाम चलिए जानते हैं।

KKR ने 10 साल बाद किया ख़िताब अपने नाम

बता दें कि पुरे सीजन में अपनी बैटिंग से सभी प्लेयर्स का पसीना निकालने वाली सनराइजर्स हैदराबाद के खुद कल पसीने छूट गए। पैट कम्मिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था लेकिन उनका यही फैसला उल्टा पड़ गया। केकेआर की शानदार बोलिंग के सामने SRH के बल्लेबाज़ इस बार नहीं टिक पाए और 18.3 ओवर में पूरी 10 विकेट गवाकर 113 रन ही बना पाई। ये मैच पहेली ही इनिंग्स में एक तरफ़ा हो गया था लेकिन हैदराबाद ने हार नहीं मानी जिसके चलते उन्हें केकेआर के 2 विकेट्स भी झटके लेकिन रन कम होने के कारण केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 113 के इस टारगेट को 10.3 ओवर में ही पूरा कर लिया। इसी के साथ केकेअर इस सीजन की चैंपियन बन गई। आपको बता दें कि केकेआर इस पहले भी दो बार आईपीएल के ख़िताब को अपने नाम कर चुकी हैं। पहले वह 2012 उसके बाद 2014 में चैंपियन बनी थी और पूरे दस साल के इंतज़ार के बाद केकेआर ने तीसरी बार इस ख़िताब को अपने नाम कर लिया हैं।

ऑरेंज कैप विनर बने विराट कोहली

अब बात करे इस सीजन के बड़े अवार्ड्स की तो इस बार ऑरेंज कैप विराट कोहली ने अपने नाम की। विराट ने इस साल कुल 15 मैच खेले हैं इस दौरान विराट ने 61.75 की औसत के साथ 741 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके बैट से 5 अर्धशतक और 1 शतक देखने को मिला था। वहीँ अहम बात ये भी है कि विराट कोहली ऑरेंज कैप अपने दो बार अपने नाम करने पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं। इससे पहले विराट कोहली ने 2016 में 900 से ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।

पर्पल कैप विजेता बने हर्षल पटेल

वहीँ अब पर्पल कैप विजेता की बात करे तो इस बार पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ हर्षल पटेल इसमें आगे रहे। भले ही पंजाब किंग्स ने इस बार अच्छा प्रदर्शन न किया हो लेकिन हर्षल पटेल ने पुरे सीजन में बेहतरीन गेंदबाज़ी की हैं। हर्षल पटेल ने इस सीजन 14 मैच खेले और 49 ओवर्स की गेंदबाज़ी की जिसमे हर्षल पटेल ने 19.14 की औसत से 24 विकेट हासिल की।

नितीश रेड्डी बने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन

इसके अलावा मर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन का अवार्ड नितीश रेड्डी ने अपने नाम किया। इस सीजन नितीश रेड्डी ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी से दोनों से ही दर्शकों को मनोरंजन किया। नितीश रेड्डी ने 13 मैच कहले जिसमे उन्होंने 303 रन बनाए और साथ ही 2 विकेट भी झटके।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More