आज की खबर फिल्म लवर्स के लिए बेहद खास हैं क्योंकि जैस कि सब जानते है कीं इस वीकेंड सिनेमाघरों में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एन्ड मिसेस माही रिलीज़ होनी वाली हैं। फिल्म दर्शको को एंटरटेन करने का दावा कर रही है और साथ ही फिल्म का कांसेप्ट क्रिकेट से रिलेटेड है तो क्रिकेट लवर्स के लिए फिल्म अच्छी साबित हो सकती हैं। लेकिन जो लोग इस वीकेंड घर पर एन्जॉय करना चाहते है उनके लिए हम लाए इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ हो रही सभी फिल्मों और वेबसीरीज की लिस्ट। तो देरी किस बात की चलिए शुरू करते है आज की इस खबर को।
पंचायत 3
पंचायत सीरीज के लवर्स के लिए इस वीक अमेज़न प्राइम वीडियो ने पंचायत के तीसरे सीजन को ऑन एयर कर दिया हैं। इस बार का सीजन भी दर्शकों को काफी एंटरटेन करने वाला हैं। इस बार आपको पंचायत के तीसरे पार्ट में नई चीजे देखने को मिलेगी जैसे कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी,दमाद जी की वापसी, खूनखराबा और प्रहलाद का नया अवतार। आपको बता दें कि पंचायत के तीसरे सीजन में आपको 40-40 मिनट के 8 एपिसोड देखने को मिलेंगे। तो इस वीकेंड आप घर रह कर पंचायत सीरीज का लुफ्त उठा सकते हो।
इल्लीगल 3
इल्लीगल के दो पार्ट्स सफल होने के बाद मेकर्स इल्लीगल के तीसरे सीजन को लेकर आ रहे हैं। इससे पहले आपको इसके दो पार्ट्स में नेहा शर्मा और अक्षय ओबेराय देखने को मिले थे जो की आपको तीसरे सीजन में भी दिखाई देंगे। मेकर्स इसके तीसरे सीजन को 29 मई को जिओ सिनेमा पर रिलीज़ कर रहे हैं। तो इस वीकेंड आप इल्लीगल ड्रामा को देखकर भी लुफ्त उठा सकते हैं।
डेढ़ बीघा जमीन
अगर किसी को इस वीकेंड फॅमिली ड्रामा देखना है तो वह जिओ सिनेमा पर 31 मई को रिलीज़ हो रही है डेढ़ बीघा जमीन को देख सकता हैं। फिल्म में आपको प्रतिक गाँधी और खुशाली कुमार की जोड़ी नज़र आएगी। वहीँ अब फिल्म के कांसेप्ट की बात करे तो फिल्म एक माध्यम वर्गीय लड़के की कहानी है जो अपनी बहन के दहेज़ के लिए पैसा इकट्ठा कर रहा हैं। इस वीकेंड आप इस फिल्म को भी देख सकते हैं।