आमिर खान बॉलीवुड की दुनिया के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाते हैं अब तक उनकी कई फिल्में है जो आज भी लोगों को एंटरटेन करती हैं। लेकिन अब आमिर के बेटे जुनैद खान ने भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया हैं। जी हाँ सही सुना आपने अब आप फिल्मों में आमिर के बेटे को भी बहुत जल्द देखने वाले हैं। तो आखिर मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटे कितनी परफेक्शन के साथ अपने इस नए सफर में आगे निकलते है ये देखना वाकई दिलचस्प होगा। लेकिन उससे पहले जान लेते है कि आमिर खान के लाडले जुनैद खान आखिर कौनसी फिल्म में नज़र आने वाले और किस दिन फिल्म रिलीज़ होगी चलिए जानते हैं।
महाराज फिल्म आएंगे जुनैद नज़र
आपको बता दें कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान फिल्म ‘महाराज’ से अपना पहला कदम फिल्मी दुनिया में रखने जा रहे हैं। लेकिन ये फिल्म आपको किसी सिनेमाघर में नहीं बल्कि साइड ओटीटी प्लेटफार्म में देखने को मिलेगी। जी हाँ सही सुना आपने जुनैद खान की फिल्म महराज साइड ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जायेगी। फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ कर दिया गया है जिसे नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है कि,”एक शक्तिशाली व्यक्ति और एक निडर पत्रकार के बीच सच्चाई की लड़ाई। सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘महाराज’ 14 जून को रिलीज़ हो रही हैं, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।”
दिग्गज कलाकार का मिलेगा तड़का
आपको बता दें कि फिल्म जुनैद खान के अलावा जयदीप अहलवात, शर्वरी वाघ और शालिनी पांडे भी देखने को मिलेगी। बता दें कि ये फिल्म 1862 के महाराजा मानहानि मामले से प्रेरित हैं। फिल्म में जुनैद करनसदास मुलजी की भूमिका में नज़र आएंगे। करनसदास मुलजी उस समय के जाने-मने पत्रकार थे जो समाज और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम करते थे। 25 जुलाई 1832 को जन्मे करनसदास का 28 अगस्त 1871 में निधन हो गया था। अब देखना ये है कि जुनैद उनकी भूमिका को अच्छे से निभा पाए है या नहीं।