लोकसभा चुनावों के नतीजों से पहले आम आदमी को महंगाई के दो बड़े झटके लगे हैं। जी जहां, सही सुना आपने ! गौरतलब है कि रविवार को अमूल दूध के कीमतों में इजाफा देखने को मिला हैं। वहीँ आज यानी सोमवार को मदर डेरी ने भी दूध की कीमतों पर इजाफा किया हैं। आम आदमी को लोकसभा चुनाव के नतीज़े आने से पहले यह दो बड़े झटके लगे हैं। दोनों ही कंपनियों ने अपने ब्रैंड के दूध पर 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की हैं। तो चलिए आपको बताए हैं दोनों ब्रैंड के दूध पैकेटों पर अब कितना प्राइस हो गया हैं।
दो दिन में आम आदमी को महंगाई के दो बड़े झटके लगे है पहले जहां अमूल ने अपने ब्रैंड के दूध की कीमतों पर इज़ाफ़ा किया था तो वहीँ अब मदर डेरी ने भी अपने ब्रैंड के कीमतो पर इजाफा किया हैं। मदर डेरी ने दिल्ली एनसीआर के लिए दूध की कीमतों पर वृद्धि की हैं। दोनों ब्रैंड के दूध पैकटों पर कितना प्राइस हुआ है नीचे दी गई टेबल से समझे।
मदर डेरी दूध के नए रेट
अमूल डेरी दूध के नए रेट
बता दें कि पहले रविवार को अमूल दूध की कीमतों के दाम पर बढ़ोतरी की गई थी। कंपनी ने देशभर में 2 जून से अमूल दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ाए गए हैं। अमूल की ओर से इस सम्बन्ध में बताया गया कि मिल्क प्राइस में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई हैं। ताज़ा बदलाव के बाद अब
अमूल गोल्ड के दाम अब 64 रुपये/लीटर 66 रुपये/लीटर
अमूल टी स्पेशल 62 रुपये/लीटर 64 रुपये/लीटर