दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबर है कि दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक दाल फैक्ट्री के अंदर भीषण आग लग गई हैं। इस दुर्घटना में अब तक 3 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो चुकी हैं वहीँ 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। गंभीर हुए घायल लोगों को तुरंत नज़दीकी अस्पताल में ले जाएगा जहाँ उनका इस वक़्त इलाज चल रहा हैं। आपको बता दें कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में दाल की फैक्ट्री में आग लगने की सुचना मिलने के तुरंत बाद ही फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद दिल्ली फायर सेवा के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया और अब उसे जल्दी से बुझाने का काम किया जा रहा हैं।
क्या कहना है दिल्ली पुलिस का ?
इस दुर्घटना को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि,” भीषण आग की इस घटना में लापरवाही को लेकर आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा हैं। साथ ही आग की जाँच भी जा रही हैं।’ बता दें कि फैक्ट्री में जैसी ही आग लगी सभी कर्मचारी अफरातफरी में इधर-उधर भागने लगे जिसके वह ज़ोर-जोर से बचाने की आवाज़ भी लगाने लगे। इसी बीच लोगो ने फायर विभाग को घटना की सुचना दी और मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची। फैक्ट्री के चारों तरफ दहशत का माहौल कायम हैं।
दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले ही जारी किया था आदेश
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में भीषण गर्मी के कारण आग लगने की दुर्घटनाओं में वृद्धि हुई हैं जिस कारण दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले ही निर्देश जारी करते हुए सभी संबंधित एजेंसियों को सुरक्षा उपायों पर जोर देने के लिए कहा था। दिल्ली सरकार की ओर से जारी इस निर्देश में अग्नि सुरक्षा मानकों का पालन हर हाल में करने को कहा था।