मुस्लिम आरक्षण को लेकर आंध्रप्रदेश में टीडीपी पार्टी के नेता रविंद्र कुमार ने एक बड़ा बयान दिया है जो अब भारतीय जनता पार्टी की टेंशन बढ़ा सकती हैं। आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और जन सेना पार्टी के साठ गठबंधन में जीत हासिल करने वाली तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) ने मुसिलम आरक्षण को लेकर एक बड़ी बात कही हैं। तो ऐसी क्या बात कही है टीडीपी नेता ने जो प्रधानमत्रीं नरेंद्र मोदी की शपथ ग्रहण से पहले बीजेपी खेमें की टेंशन बढ़ा सकती हैं चलिए जानते हैं।
मुस्लिम आरक्षण जारी रखेंगे- रविंद्र कुमार
टीडीपी के नेता आर. रविंद्र कुमार ने एक न्यूज़ एजेंसी को इंटरव्यू देते हुए मुस्लिम आरक्षण पर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि,” हाँ, हम आंध्रप्रदेश में मुस्लिम आरक्षण को जारी रखेंगे। इसमें कोई समस्या नहीं हैं।” आपको बता दें कि रविंद्र कुमार का यह बयान टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू की ओर से दिए गए आश्वासन के एक महीने बाद आया हैं। एक महीने पहले चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि भले ही उनकी सहयोगी भाजपा ने धर्म के आधार पर आरक्षण न देने का दावा किया हैं लेकिन उनकी पार्टी आंध्रप्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रखेंगी।
चंद्रबाबू नायडू ने भी किया था समर्थन
गौरतलब है कि आज से एक महीने पहले 5 मई को चंद्रबाबू नायडू ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि,” शुरू से ही हम मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण का समर्थन कर रहे हैं और यही जारी रहेगा।” आपको बता दें कि चंद्रबाबू नायडू की यह स्टेटमेंट तब आई थी जब लोकसभा चुनावों के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा था कि वह दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों के कोटे को मुसलमानों को धर्म के आधार पर नहीं देने देंगे।
एनडीए को मिला आंध्रप्रदेश में प्रचंड बहुमत
बता दें कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं जिसने आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों में वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी को हराया हैं। अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की जन सेना भी गठबंधन का हिस्सा हैं। एनडीए ने आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनावों में 175 में से 164 जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया हैं। एनडीए में टीडीपी ने 135, जनसेना ने 21 और भाजपा ने 8 सीटों पर जीत हासिल की हैं।