बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपने सबसे बड़े प्रोजेक्ट रामायण पर काम कर रहे हैं। फिल्म महाकाव्य रामायण का रूपांतरण हैं जिसमे भगवान श्री राम का किरदार निभाते नज़र आएंगे रणबीर कपूर वहीँ दूसरी माता सीता का किरदार साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस सई पल्लवी निभाने जा रही हैं। फिल्म को दो हिस्सों में बांटा गया हैं यानी दो भागो इसे रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म को शानदार बनाने के लिए और दर्शकों की भावनाएं भी आहत न हो इसलिए मेकर्स फिल्म पर अच्छे से काम कर रहे है जिस कारण फिल्म 2029 में रिलीज़ हो पाएगी। फिल्म में भगवान राम का किरदार निभा रहे रणबीर कपूर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रणबीर ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जब तक वह भगवान राम का किरदार निभा रहे है तब तक वह न ही कोई शराब पीएंगे और न ही मांसाहारी भोजन खाएंगे। रणबीर के इस फैसले को लेकर फैंस उनसे काफी खुश हुए थे लेकिन हाल ही में इंटरनेट पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमे कुछ और ही कहानी बयां होती हुई नज़र आ रही हैं। आखिर तस्वीर में ऐसा क्या है चलिए आपको बताते हैं।
शराब हाथ में लेते दिखे रणबीर
हाल ही में राधिका मर्चेंट और अनंत अम्बानी की प्री-वेडिंग पार्टी चल रही थी जिस दौरान पार्टी से सभी स्टार्स की काफी सारी फोटोज भी सामने आई थी। ऐसी ही एक फोटो है रणबीर कपूर की। फोटो में रणबीर कपूर ऑफ वाइट जैकेट और ट्रॉउज़र कैरी किए हुए है और उनके साथ में शनाया कपूर भी खड़ी दिखाई दे रही हैं। रणबीर फोटो में मेहमानों से बातचीत करते हुए नज़र आ रहे है लेकिन इस दौरान उनके हाथ में एक कांच का गिलास है जिसमे ड्रिंक नज़र आ रही हैं। रणबीर की इस फोटो को देखने के बाद फैंस उनसे काफी नाराज़ हो गए है और अब उन्हें खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। लगता है रणबीर ने जो हाल ही में दावा किया था उसको वह भूल गए और अगर ऐसा ही चलता रहा तो ये कही न कही उनकी फिल्म पर भी असर डाल सकता हैं। जैसा की सब जानते ही है कि प्रभास और कृति सेनन की जब आदिपुरुष रिलीज़ हुई थी तो उसके कंटेंट को लेकर लोगों के आस्थाएं आहत हुई थी जिस कारण फिल्म के मेकर्स को काफी कुछ झेलना पड़ा। अगर अब रणबीर भी भगवान राम के किरदार को निभा रहे है और ड्रिंक भी कर रहे है तो ऐसे में फैंस से नेगेटिव रिस्पांस आना लाज़मी हैं।