जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले को लेकर संजय राउत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पीएम पद के लिए लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और नेपाल और बंगलदेश के पीएम और कई सुपरस्टार्स भी मौजूद रहे लेकिन दिल्ली में एक तरफ बीजेपी जहाँ ख़ुशी माना रही थी तो वहीँ दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले ने सबका दिल दहला दिया हैं।

कल दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पीएम पद के लिए लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी और नेपाल और बंगलदेश के पीएम और कई सुपरस्टार्स भी मौजूद रहे लेकिन दिल्ली में एक तरफ बीजेपी जहाँ ख़ुशी माना रही थी तो वहीँ दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में हुए एक आतंकी हमले ने सबका दिल दहला दिया हैं। दरअसल, जम्मू कश्मीर के रियासी में रविवार को श्रद्धालुओं से भरी बस पर आंतकियों ने गोलीबाजी कर हमला कर दिया था जिस कारण बस अपना नियंत्रण खो बैठी और जा के खाई में गिरी। बस के गिरने के बाद आंतकवादी तो जंगलों की तरफ भाग गए लेकिन इस हादसे में 10 लोगों ने अपनी जान गवां दी। सुरक्षा बलों ने पुरे इलाके को घेर के सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया हैं सभी सुरक्षा बल तलाशी में जुट गए है वहीँ आशंका है कि इस साज़िश में 2-3 आंतकवादी शामिल हैं। इस हमले को लेकर अब विपक्ष भी सत्ताधारी सरकार पर है हमलवार हो गया हैं। इस मामले में अब शिव सेना पार्टी के नेता संजय राउत ने भी भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर हमला बोला हैं उन्होंने क्या है चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।

संजय राउत ने किया हमला

जम्मू कश्मीर में हुए इस आंतकी हमले को लेकर शिव सेना पार्टी के नेता संजय राउत ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि,” जब यह शपथ ले रहे थे तब कश्मीर में 10 लोग मारे गए। उन्हें जम्मू कश्मीर और मणिपुर की चिंता नहीं हैं। ये सरकार गुजरात ईस्ट इंडिया कंपनी हैं।

खरगे ने भी साधा निशाना

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ट्वीट शेयर करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि,” जब नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार शपथ ले रही हैं, कई देशों के राष्ट्र प्रमुख भारत में मौजूद हैं, तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर एक कायरतापूर्णआंतकवादी हमले में कम से कम 10 भारतीयों की जान चली गई। हम इस हमले की निंदा करते हैं और यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा का जानबूझकर किया गया अपमान हैं।” खरगे ने आगे यह कहा कि,” सरकार और अधिकारियों को पीड़ित को तत्काल सहायता और मुआवज़ा देना चाहिए। अभी तीन हफ्ते पहले भी पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग हुई थी और जम्मू कश्मीर में कई आतंकिया घटना जारी हैं। मोदी सरकार द्वारा शांति और सामान्य स्तिथि लाने का छाती ठोकने वाला सारा प्रचार खोखला लगता हैं। आंतकवाद के खिलाफ भारत एकजुट हैं।”

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More