रायबरेली में कल कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने आभार सभा कर जनता को सम्बोधित किया था। इस दौरान राहुल गाँधी ने भाजपा पर तंज कसते हुए यह भी बताया था कि आखिर क्यों भाजपा अयोध्या में नहीं जीती और साथ यह भी दावा किया था की अगर वाराणसी से प्रियंका गाँधी चुनाव लड़ती तो पीएम मोदी दो-तीन लाख वोटों से वाराणसी में चुनाव हार जाते। राहुल के इतने बड़े बयान के बाद कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने भी एक बड़ा बयान दिया हैं और साथ ही जम्मू में हुए आंतकी हमले को लेकर भी अपनी राय सामने रखी हैं लेकिन बड़ी बात यह है कि अजय राय ने राहुल गाँधी के इस बड़े बयान पर क्या कहा है ? तो चलिए बिना देरी करते हुए जानते हैं।
क्या कहा अजय राय ?
अजय राय ने राहुल गाँधी के वाराणसी वाले दावे पर अपना बयान देते हुए कहा कि,” हम सबने आग्रह किया था कि प्रियंका लड़े। वाकई वो लड़ती तो मुकाबला दिलचस्प होता।” वहीँ इसके आगे अजय राय ने जम्मू में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि,”LG साहेब वाराणसी में आकर पीएम को चुनाव लड़ाने में व्यस्त थे और यही काम कर रहे हैं। तो वहां क्या होगा यही होगा और क्या।” बीजेपी के 400 पार के असफल होने पर अजय राय कि इनके सारे नारे फ़ैल हो गए तो ये भी फ़ैल हो गया।
क्या दावा किया था राहुल गाँधी ने ?
राहुल गाँधी ने सम्बोधन के दौरान दावा किया कि अगर वाराणसी से उनकी बहन व कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी चुनाव लड़ती तो पीएम मोदी दो-तीन लाख वोटों से हार जाते। उन्होंने इसके सम्बन्ध में आगे यह भी कहा कि,” इस चुनाव में हिंदुस्तान ने सन्देश भेजा हैं कि हमे नरेंद्र मोदी जी का विज़न अच्छा नहीं लगता। हमे नफरत नहीं चाहिए। हमे हिंसा नहीं चाहिए। हमे मोहब्बत की दुकान चाहिए। हमे देश के लिए नया विजन चाहिए। अगर देश को नया विजन देना है तो उत्तर प्रदेश से ही देना होगा और उत्तर प्रदेश ने संदेश दे दिया हैं कि हम प्रदेश और देश में इंडिया गठबंधन, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को चाहते हैं।”
राहुल गाँधी ने आगे वाराणसी सीट को लेकर भी कहा कि,” जवाब अयोध्या की जनता ने दिया हैं। सिर्फ अयोध्या में ही नहीं वाराणसी में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान बचाकर निकले हैं। मैं अपनी बहन (प्रियंका गाँधी) से कह रहा हूँ कि अगर यह वाराणसी में लड़ जाती तो आज प्रधानमंत्री दो-तीन लाख वोटों से वाराणसी का चुनाव हार जाते।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि,” मैं यह बात अंहकार से नहीं कह रहा हूँ बल्कि इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि प्रधानमंत्री को जनता ने संदेश दे दिया हैं कि आपकी जो राजनीति हैं वह हमे अच्छी नहीं लगी। हम प्रगति चाहते हैं। आपने 10 साल इस देश में बेरोजगारी, नफरत और हिंसा फैलाई। जनता ने प्रधानमंत्री को जवाब दिया हैं।”