जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे हमलों को लेकर विपक्ष सत्तधारी पक्ष पर हमला किया जा रहा हैं। इसी को मद्देनज़र रखते हुए अब कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा हैं। राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर किया हैं। राहुल गाँधी ने पोस्ट में लिखा कि,” बधाई संदेशो का जवाब देने में व्यस्त नरेंद्र मोदी को जम्मू कश्मीर में निर्ममता से मौत का घाट उतार दिए गए श्रद्धालुओं के परिवारों की चीख तक नहीं सुनाई दे रही हैं।” उन्होंने आगे यह भी लिखा कि,” रियासी, कठुआ और डोडा में पिछले तीन दिनों में 3 अलग-अलग आतंकी घटनाएं हुई हैं लेकिन प्रधानमंत्री अब भी जश्न में मगन हैं। देश जवाब मांग रहा हैं। आखिर भाजपा सरकार में आतंकी हमलों की साज़िश रचने वाले पकड़े क्यों नहीं जाते।”
पीएम की चुप्पी पर उठाए सवाल
दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी बढ़ते आंतकवादी हमलों और पीएम की चुप्पी पर सवाल उठाया हैं। कांग्रेस का कहना है पीएम मोदी ने पाकिस्तानी नेताओं का एक्स पर खूब जवाब दिया, लेकिन क्रूर आतंकी हमलों की निंदा करने का उन्हें समय नहीं मिला। पिछले 10 साल में मोदी सरकार की झूठी छाती ठोकने की वजह से राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचा हैं, जबकि निर्दोष लोग कायरतापूर्ण आतंकी हमलो के शिकार हुए हैं। लेकिन सबकुछ पहले जैसा ही चल रहा हैं।
कांग्रेस ने पूछे कई सवाल ?
- क्या यह सच नहीं है कि पिछले दो साल में पीर पंजाल रेंज- राजौरी और पूछ, अब सीमा पर आंतकवाद का गढ़ बन गया हैं क्योंकि पिछले दो साल में इन इलाकों में हुए
आंतकी हमलों में 35 से ज्यादा जवान शहीद हो चुके हैं और अब आंतक पडोसी रियासी जिले में फ़ैल गया हैं जिसे अपेक्षाकृत शांत माना जाता था। - क्या यह सच नहीं हैं कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हमारे सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर कम से कम 19 बड़े आंतकी हमले हुए हैं जिनमे सीआरपीएफ कैंप, आर्मी कैंप, एयरफोर्स स्टेशन और मिलिट्री स्टेशन – पुलवामा, पंपोर, उरी, पठानकोट, गुरदासपुर, अमरनाथ यात्रा हमला, सुंजवान आर्मी कैंप, पूंछ आंतकी हमले शामिल हैं जिनमे हमारे कई कीमती जीवन खो गए हैं ?
- क्या यह सच नहीं हैं कि मोदी सरकार ने हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डाल दिया हैं, जबकि जम्मू कश्मीर में 2262 आंतकी हमले हुए हैं जिनमे 363 नागरिक मरे गए और 596 जवान शहीद हुए हैं।