टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में आज 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला जाएगा। न्यूयोर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा आज का ये मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी ज़रूरी हैं। दोनों ही टीमें दो-दो मैच खेली है और दोनों ही मैच जीतकर ग्रुप के पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 की पोजीशन पर कायम हैं। भारतीय टीम चाहती होगी कि वह आज का मैच में जीते और उनकी इस जीत के लिए हर भारतवासी कामना कर रहा हैं लेकिन कोई और है भी जो आज भारत की जीत की आस लगाए बैठा है और वो और कोई नहीं बल्कि पाकिस्तान टीम हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान भला भारत के जीत आज क्यों देखना चाहती हैं इसमें उनका क्या फायदा हैं ? तो आपको बता दें कि भारत जीत आज पाकिस्तान के लिए किसी फायदे से कम नहीं है और वो भी कैसे चलिए आपको बताते हैं।
भारत के हाथ में हैं पाकिस्तान का क्वॉलिफिकेशन
आपको बता दें कि पाकिस्तान का टॉप -8 में क्वालीफाई करना अब भारत के हाथ में वो भी इसलिए क्योंकि भारत, पाकिस्तान और अमेरिका तीनों ही टीमें ग्रुप ए में मौजूद हैं और ग्रुप ए में भारत और अमेरिका ही है जिन्होंने अपने दो मैच खेले और दोनों में जीत हासिल की लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान तक तीन मैच खेले लेकिन जीत एक में ही हासिल की हैं और टॉप 8 में पाकिस्तान को क्वालीफाई करना है तो भारत को आज अमेरिका से जीतना होगा। अगर आज भारत अमेरिका के सामने जीत हासिल कर लेती है तो पाकिस्तान के लिए टॉप 8 में जाने के दरवाज़े खुले रहेंगे और अगर ऐसा नहीं होता और अमेरिका आज जीत जाती है तो फिर पाकिस्तान का ग्रुप स्टेज से बाहर होना तय है वो भी इसलिए क्योंकि अमेरिका जीतकर 6 पॉइंट्स हासिल कर लेगी लेकिन पाकिस्तान अपने आखिरी लीग स्टेज के मैच में आयरलैंड को हराने के बाद 4 आंख ही हासिल कर पाएगी। दूसरी तरफ समस्या यह भी है कि पाकिस्तान का नेट रन रेट भी ख़राब हैं इसलिए पाकिस्तान टीम चाहेगी कि आज के मैच में टीम इंडिया अमेरिका के सामने जीत हासिल करे।
कमाल के फॉर्म में दिखी अमेरिका
गौरतलब है कि अब तक अमेरिका कमाल के फॉर्म में नज़र आई हैं। टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले है और दोनों में जीत हासिल की हैं। अमेरिका ने पहला मुकाबला कनाड़ा के सामने खेला था जो 2024 टी-20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला था। इसके बाद अमेरिका का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के सामने था जो पहले ड्रा हो गया उसके बाद सुपर ओवर में अमेरिका ने पाकिस्तान को करारी हार दी। पूरी टीम अच्छे फॉर्म में है वहीँ दूसरी तरफ टीम इंडिया भी कमाल का खेल रही है ऐसे में आज कौन जीतता है यह देखना वाकई दिलचस्प रहेगा।