RSS और BJP के बीच चल रही तनातनी पर आप नेता संजय भारद्वाज ने दिया बड़ा बयान

भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के बीच चल रही तनातनी में अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी एंट्री कर ली हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि उदित राज के बाद आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी और आरएसएस को अपने निशाने पर ले लिया हैं। आप पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और आरएसएस के बीच चल रही लड़ाई को लेकर कहा कि ये केवल ध्यान भटकने का जरिया हैं।

भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के बीच चल रही तनातनी में अब आम आदमी पार्टी ने भी अपनी एंट्री कर ली हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि उदित राज के बाद आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी और आरएसएस को अपने निशाने पर ले लिया हैं। आप पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और आरएसएस के बीच चल रही लड़ाई को लेकर कहा कि ये केवल ध्यान भटकने का जरिया हैं। सौरभ भारद्वाज का कहना है कि दोनों दल अभी एक ही है लेकिन लोकसभा चुनाव में हार का सामने करने पर अब आरएसएस बीजेपी पर हमला कर रहा हैं। सौरभ भारद्वाज ने और क्या कहा आरएसएस को लेकर बताते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने आरएसएस पर कसा तंज

सौरभ भारद्वाज ने आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कहा कि,” मुझे लगता है कि आरएसएस को अपने बारे में ग़लतफहमी हो गई हैं। उन्हें लगने लगा है कि वह यहाँ पर ऐसी शक्ति हैं जो सभी दलों को ज्ञान दे सकते हैं। चुनाव से पहले ये लोग कहा थे। चुनाव से पहले ये बात क्यों नहीं की गई क्योंकि उस वक़्त उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगाया कि किसी तरह से बीजेपी को जीतकर सविंधान बदल दे। मगर जब किरकिरी हो गई तो आरएसएस का पूरा एजेंडा देश के सामने आ गया।”

उन्होंने आगे यह भी कहा कि,”आरएसएस अपनों नाक बचाने के लिए बीजेपी पर हमला कर रही हैं। मैं देश को बताना चाहता हूँ कि आरएसएस और बीजेपी एक ही हैं। यह ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा हैं। यह लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किया जा रहा हैं। अगर इनकी मंसा साफ़ होती तो इनके साथ भगवान राम होते। ये बयान चुनाव से पहले देते क्योंकि लोगों की आँखे खुल सकती थी।अब सब ढकोसला हैं। यह सब लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनाव में थे। विश्व हिन्दू परिषद् के बड़े-बड़े नेता बीजेपी के कैंडिडेट के लिए प्रचार कर रहे थे। अब क्योंकि बीजेपी हर गई हैं इसलिए अपनी नाक कटने से बचा रहे हैं।

अयोध्या में कम पर्यटकों पर बोले आप नेता

अयोध्या में कम पर्यटकों के लिए भी सौरभ भारद्वाज कहते नज़र आए कि इसकी वजह गर्मी है न कि बीजेपी की चुनावी हार। कहा जा रहा है कि बीजेपी की हार के बाद अयोध्या में पर्यटकों की संख्या कम हो गई हैं। उन्होंने कहा कि,” इतनी गर्मी में जब 47 डिग्री तापमान हैं तो ऐसे में पर्यटक ज्यादातर ठंडी जगह पर जाते हैं। अभी लोग मनाली, उत्तराखण्ड और हिमाचल की तरफ ज्यादातर जा रहे हैं। जब ठंडा मौसम हो जाएगा तो लोग उत्तर भारत की तरफ जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि,”भगवान राम के प्रति लोगों के मन में श्रद्धा हमेशा से रही हैं। 1 हज़ार साल पहले भी थी। बीजेपी तो 25 साल पहले बनी हैं। बीजेपी जब खत्म हो जाएगी तब भी भगवान राम के प्रति देशी में श्रद्धा रहेगी। ये कहना गलत होगा कि बीजेपी की हार की वजह से लोग नाराज़ हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More