अभी गर्मी बढ़ना है बाकी अगले 5-6 में पड़ेगी हीटवेव, अलर्ट जारी

पिछले कई दिनों से लोंगो को आग बरसने वाली भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीँ अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बताए तो आने वाले 5-6 दिन और भयंकर गर्मी वाले होने वाले हैं। दरअसल, आईएमडी के रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली हैं।

पिछले कई दिनों से लोंगो को आग बरसने वाली भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीँ अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बताए तो आने वाले 5-6 दिन और भयंकर गर्मी वाले होने वाले हैं। दरअसल, आईएमडी के रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली हैं। बताया जा रहा है कि अगले 5-6 दिनों के दौरान उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज़ हीटवेव की स्तिथि बताई जा रही हैं और वहीँ दूसरी तरफ पूर्वोत्तर के कई राज्यों में बारिश को लेकर चेतावनी दी गई हैं।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और झारखण्ड के कुछ हिस्सों में 15 जून 2024 को तेज़ हीटवेव की स्तिथि होने की संभावना हैं। आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों और उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में कई दिनों से हीटवेव की स्तिथि बनी हुई हैं। वहीँ हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर 17 जून को हीटवेव की भविष्यवाणी की गई हैं। पूर्वोत्तर राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू संभाग और ओडिसा में 17 जून को हीटवेव की स्तिथि रहने की संभावना बताई गई हैं तो वहीँ दूसरी तरफ हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाको में 18 जून को हीटवेव की स्तिथि बताई गई हैं।

आईएमडी के अनुसार कर्नाटक, केरल, लक्षदीप और अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 16-18 जून के दौरान गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की से माध्यम वर्षा होने की संभावना हैं। वहीँ गंगीय पश्चिम बंगाल, बिहार झारखण्ड में 16 जून तक तेज़ गर्मी के आसार हैं। असम और मेघालय में 16 जून तक भरी बारिश (64.5-115.5 मिलीमीटर) होने की संभावना हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More