इस बार के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी दो सीटों से लोकसभा का चुनाव लड़े थे। वह पहले वायनाड से चुनाव लड़े, उसके बाद कांग्रेस का गढ़ कहे जानी वाली रायबरेली सीट से भी चुनाव लड़े और दोनों ही सीटों पर राहुल गाँधी ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। लेकिन नियमों के अनुसार राहुल किसी एक सीट पर ही सांसद बने रह सकते है इसलिए इन दोनों ही सीटों में से किसी एक सीट को राहुल गाँधी को छोड़ना होगा जिसके लिए वह काफी दुविधा में भी थे। लेकिन पार्टी ने आखिरकार फैसला कर लिया है कि राहुल गाँधी किस सीट से सांसद बने रहेंगे। तो वो कौन सी सीट है चलिए आपको बताते हैं।
रायबेरली के सांसद बने राहुल
सूत्रों के हवालों से यह खबर सामने आ रही है कि राहुल गाँधी ने वायनाड सीट को छोड़ के रायबरेली सीट पर सांसद बने रहने का सोचा है। कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने रायबरेली में सांसद बने रहने के लिए और वायनाड सीट को छोड़ने के लिए लोकसभा स्पीकर के ऑफिस में लेटर भी भेज दिया हैं। वहीँ कांग्रेस ने 17 जून की शाम को इस बात का एलान भी किया था कि राहुल रायबरेली से सांसद बने रहेंगे और पार्टी के महासचिव प्रियंका गाँधी वायनाड सीट से चुनावी पारी का आगाज़ करेगी।
पहली बार रच सकता है एतिहास
आपको बता दें कि अगर प्रियंका गाँधी वायनाड सीट उपचुनाव में निर्वाचित होती है तो यह पहली बार होगा कि प्रियंका सांसद के रूप में संसद में प्रवेश करेगी। यह पल और भी ऐतिहासिक हो जाएगा जब गाँधी परिवार के तीनों सदस्य राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी और सोनिया गाँधी तीनों एक साथ सांसद के सदस्य होंगे।