नीट पेपर लीक मामले को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ती ही जा रही हैं। अब तक कई नेता इस मामले को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी नीट के इस घोटाले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर किया हैं। पोस्ट के माध्यम से बसपा सुप्रीमो यह कहना चाहती है कि नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। बसपा सुप्रीमो ने और क्या कहा है चलिए आपको बताते हैं।
मायवती ने पहली बार दी प्रतिक्रिया
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायवती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि,” सरकार नीट पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपियों के विरोध सख्त कार्रवाई करना जरूरी, जिसकी वजह से निर्दोष छात्र पीस रहे हैं तथा इसकी आड़ में कोई भी सियासत करना ठीक नहीं।” बता दें कि नीट पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस ने शुक्रवार की लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा घेरने जा रहे प्रदर्शनकारियों और पुलिस की बीच झड़प भी हुई। वहीँ लखनऊ की पुलिस कांग्रेस के प्रदेश अध्यख अजय राय समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया हैं।
सड़क पर उतर रहे है छात्र
नीट पेपर लीक को लेकर छात्र परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली से लेकर पटना तक कई छात्र सड़क पर उतारकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच पेपर लीक मामले पर रोज नए खुलासे भी हो रहे हैं। अलग-अलग शहरों में परीक्षा रद्द करने की मांग उठ रही है और छात्र लगातार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीँ दूसरी तरफ सियासी पारा भी बढ़ता जा रहा हैं।