कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी। जैसा कि सब जानते है कि राहुल गाँधी इस बार लोकसभा चुनाव में रायबरेली और वायनाड सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन दोनों सीटों पर जीत हासिल करने के बाद राहुल गाँधी को एक सीट छोड़नी पड़ी। कांग्रेस नेता ने रायबरेली में इस बार सांसद बनना सही समझा इसलिए अब वायनाड सीट पर पार्टी की महासचिव प्रियंका गाँधी लोकसभा उपचुनाव लड़ने जा रही हैं। प्रियंका गाँधी ने राजनीति में उतरने का औपचारिक एलान भी कर दिया हैं। जिसके बाद खबरे यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रियंका गाँधी के लिए वायनाड सीट पर प्रचार कर सकती हैं।

ममता बनर्जी ने पहले भी दिया था सुझाव

सूत्रों ने आगे यह भी बताया कि ममता बनर्जी प्रियंका गाँधी के लिए वायनाड में प्रचार करने के लिए इच्छुक तो है ही। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल दिसंबर में गठबंधन की बैठक के दौरान ये सुझाव भी दिया था कि उन्हें वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए। सूत्रों ने आगे यह भी बताया कि अधीर रंजन चौधरी के पार्टी से इस्तीफे के बाद TMC और कांग्रेस के बीच सब ठीक हो गया हैं। वो इस बार बहरामपुर सीट से चुनाव हार गए थे। इसके अलावा उन्होंने पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया हैं। ऐसे में अब ममता बनर्जी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए इच्छुक हैं।

वायनाड सीट से चुनाव लड़ेगी प्रियंका गाँधी

गौरतलब है कि, इस बार राहुल गाँधी यूपी की रायबरेली सीट से और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़े थे। इन दोनों ही सीटों पर राहुल गाँधी ने बड़े मतों के अंतर के साथ जीत हासिल की थी लेकिन नियम के अनुसार राहुल गाँधी किसी एक ही सीट पर सांसद बने रह सकते हैं जिसके बाद राहुल गाँधी ने कांग्रेस के गढ़ वाले रायबरेली सीट को चुना पर वायनाड से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद अब वायनाड सीट से प्रियंका गाँधी उपचुनाव लड़ने जा रही हैं। इसी चुनाव के लिए अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनके लिए प्रचार करने के लिए इच्छुक हैं।

Share the Post:

Related Posts

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More

नीट घोटाले पर बसपा प्रमुख मायावती ने दी अपनी पहली प्रतिक्रिया

नीट पेपर लीक मामले को लेकर राजनीतिक हलचल बढ़ती ही जा रही हैं। अब तक कई नेता इस मामले को लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं और अब बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी नीट के इस घोटाले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

Read More