रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा 10वां मुक़ाबला। आज ये मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मे लाखों दर्शकों के बीच खेला जायेगा। जहां ये दोनों टीम अपना पिछला मैच जीत कर मैदान में एक दुसरे को टक्कर देने आ रहे है और आज भी दोनों टीमों की यही कोशिश रहेगी की वो आज भी सामने वाले को हराकर भारी जीत दर्ज करें और इस श्रृंखला मे एक मजबूत स्थिती प्राप्त कर ले…..
कैप्टेन डुप्लेसी के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ 4 विकेट से जीता था, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 रन से मात दी। हालांकि इस सीज़न में दोनों ही टीमों की शीर्ष और मध्यक्रम की बबलेबाज़ी का प्रदर्शन कुछ ख़ास रहा नहीं हैं ।
आज के इस मैच में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर पर सबकी निगाहें होगी। पिछले आईपीएल सीजन में कोहली और गंभीर के बीच मैच को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन इस बार देखना यह होगा की ये कैसे एक दुसरे का साथ ताल मेल बैठाते हैं ।