आयकर विभाग की तरफ से कांग्रेस को बड़ी राहत, चुनाव से पहले इस मामले पर नहीं होगी कार्यवाही

सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सॉलीसिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि "हमनें 1700 करोड़ रुपए का कांग्रेस को नोटिस भेजा है, लेकिन अब लोकसभा भी चुनाव आ रहे हैं, जिस कारण हम फिलहाल अभी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

आयकर विभाग ने हाल ही में कांग्रेस के ऊपर 1700 करोड़ रूपए का जुर्माना लगाया था। जो कि पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव से पहले किसी बड़े झटके से कम नहीं था। लेकिन आज Income Tax डिपार्टमेंट के फैसले के कारण कांग्रेस को कुछ दिनों के लिए बड़ी राहत मिली है। जी हां आज सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान आयकर विभाग ने ये भरोसा दिया है कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान 1700 करोड़ रूपए के जुर्माने को लेकर कोई भी कार्यवाही नहीं करेंगे। इस मामले को लेकर जहां कांग्रेस कि तरफ से याचिका दाखिल की गयी है, तो वहीँ दूसरी ओर आयकर विभाग की ओर से सॉलीसिस्टर जनरल तुषार मेहता ने दलीले भी रखीं है। इस मामले में अब सुनवाई लोकसभा चुनाव के बाद 24 जुलाई को होगी।

सुनवाई के दौरान आयकर विभाग की तरफ से सॉलीसिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट में कहा कि “हमनें 1700 करोड़ रुपए का कांग्रेस को नोटिस भेजा है, लेकिन अब लोकसभा चुनाव भी आ रहे हैं, जिस कारण हम फिलहाल अभी कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स ने कोर्ट को ये भरोसा दिया कि चुनाव के दौरान हम इन पैसों की रिकवरी के लिए किसी भी प्रकार की कोई करवाई नहीं करेंगे। इस मामले की सुनवाई 2 महीने बाद जून के महीने में की जाए, तब तक कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी।

कांग्रेस पार्टी को नोटिस भेजा गया, जिसमें आयकर विभाग ने पार्टी से 1700 करोड़ रुपए मांगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इनकम टैक्स का डिमांड नोटिस वर्ष 2017 से 18 और 2020 से 21 के लिए है। इस नोटिस में जिन रूपयों की मांग की गई है उसमें जुर्मानें के साथ-साथ ब्याज भी शामिल है।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More