क्या ख़त्म हो जायेगी आम आदमी पार्टी? क्या जनता के बीच शुरू होगी तानशाही? क्यों लगातार गिरफ्तार हो रहे आप के नेता ? ये सवाल आज दिल्ली का हर नागरिक पूछ रहा है, फिर चाहे वो स्कूल में पढ़ने वाला विद्यार्थी हो या फिर खुदको दिल्ली को सड़कों पर महफूज़ मानने वाली महिलाएं। 21 मार्च के दिन गिरफ्तार हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर आज राजधानी के कई हिस्सों में आप के नेता प्रदर्शन करते हुए नज़र आ रहे हैं। लेकिन इस बीच लगातार दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिये भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं। आज 2 अप्रैल के दिन एक बार फिर शिक्षा मंत्री आतिशी ने मीडिया के सामने भाजपा पर कुछ ऐसे आरोप लगाएं हैं जिसपर शायद ही आप यकीन कर पाएं।
दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना ने मीडिया के सामने हुई वार्ता में कहा कि “मैं आप सबके सामने ये बताना चाहती हूँ कि भारतीय जनता पार्टी ने मेरे किसी व्यक्तिगत करीबी व्यक्ति के माध्यम से बीजेपी ज्वाइन करने के लिए मुझेअप्रोच किया। मुझे ये कहा गया कि या तो में भाजपा ज्वाइन कर लूँ, अपना पोलिटिकल करियर बचा लूँ, और अगर बीजेपी नहीं ज्वाइन करी तो आने वाले 1 माह के अंदर ED द्वारा मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।” उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी को वो कुचलना चाहते हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के सारे वरिष्ठ नेता को धीरे-धीरे गिरफ्तार करवाया। सतेंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी का ये इरादा है की आने वाले 2 महीने में वो आप के नेताओं को गिरफ्तार करवाएंगे।” उन्होंने कहा वो मुझे गिरफ्तार करेंगे, सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार करेंगे, वो दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार करेंगे और वो राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे।