बॉलीवुड क़्वीन कंगना रनौत अब अपने फ़िल्मी करियर के साथ-साथ राजनीतिक करियर की ओर भी कदम बढ़ा चुकी हैं। जी हां को हाल ही में बीजेपी ने हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से कंगना को उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद ही कंगना रनौत एक पोलिटिकल लीडर के रूप में नज़र आ रही है। फिर चाहे वो जन-सभाएं कर जनता को सम्बोधित करना हो या फिर आम जनता को चाय पिलाना हो। लोकसभा चुनाव को लेकर कंगना रनौत काफी तैयारियां कर रही हैं। कंगना रनौत इस वक़्त भाजपा के रंग में कुछ इस कदर रंगी हैं कि उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में अपने नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ लिया है।
लोकसभा चुनाव की तारीखें काफी करीब आ गई हैं। जिसको लेकर लोकसभा उम्मीदवार कंगना रनौत जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। फिल्म अभिनेत्री कंगना ने कुछ वक़्त पहले ही मंडी के अराध्य देव बाबा भूतनाथ के दर्शन करें। जहां मंदिर में परिक्रमा करने के साथ-साथ उन्होंने पारंपरिक पहाड़ी डांस भी किया। इसके अलावा कंगना ने नमो-टी स्टाल पर आम जनता को चाय पिलाकर वोट की मांग भी करी। यहां एक जनसभा के दौरान कंगना पूर्ण रूप से भाजपा की भाषा बोलती हुई नज़र आई, जहां उन्होंने कहा कि “PM मोदी राम हैं और मैं सेतु बनाने वाली गिलहरी हूं। जिस तरह से सेतु बनाने में गिलहरी ने मदद की उसी तरह मैं काम कर रही हूं” कंगना ने पीएम मोदी को भगवान राम का अंश बताया है और राम मंदिर को लेकर कहा कि आज तक किसी भी सरकार में राम मंदिर को बनाने को लेकर कोई भी बात नहीं कही जा रही थी।