उर्फी जावेद अब जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। हाल ही में उर्फी की पहली फिल्म LCD 2 का टीज़र रिलीज़ किया गया। उर्फी जावेद अब जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। लेकिन इस बीच लाइमलाइट बटोर रही उर्फी जावेद एक बार फिर अपने पुराने अंदाज के लिए चर्चा का विषय बन चुकी है। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस और इनफ्लुएंसर उर्फी जावेद को लेकर हर दिन सबके मन में यही सवाल आता है कि वह इस बार किस प्रकार के ड्रेस का इन्वेंशन करने वाली है ? जी हां उर्फी हमेशा से ही कुछ ऐसे कपड़े पहन कर लोगों के सामने नजर आती है जिसको देखते ही शायद आपके होश भी उड़ सकते हैं। लेकिन इस बीच अतरंगी फैशन सेंस से सुर्खियां बटोरने वाली उर्फी जावेद अपने ड्रेस को लेकर नहीं बल्कि अपने एक हरकत को लेकर ट्रेन्ड करने लगी है।
हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां अभिनेत्री ने रेड टी-शर्ट और शर्ट के ऊपर पिंक कलर के फर पहना हुआ था। लेकिन उर्फी को इस ड्रेस में काफी गर्मी लग रही थी जिस कारण उन्होंने बिना किसी को देखते हुए एयरपोर्ट पर ही कपड़े बदलना शुरू कर दिया। ऊर्फी जावेद ने बताया कि इस ड्रेस के काफी फायदे हैं। उन्होंने कहा कि ये ड्रेस इतना बड़ा है कि इसमें एक साथ नहाया भी जा सकता है हालांकि उन्होंने यह बात एक मजाकिया अंदाज में कही। उर्फी जावेद कि फिल्म एलसीडी-2 एक एडल्ट फिल्म है जिसको लेकर पहले ही हिदायत दे दी गई है इसे परिवार वालों के साथ ना देखा जाए। अब देखना यह होगा कि उर्फी जावेद की फिल्म को लोगों कितना पसंद आती हैं?