साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटिंग फिल्म पुष्पा-2 का इंतज़ार अब ख़त्म हो चुका है। फैंस जल्द ही पुष्पा-2 के टीज़र को देख पाएंगे। साल 2021 में आई फिल्म पुष्पा ने पिछले सभी बॉक्स ऑफिस कॉलेक्शन्स का रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक नया इतिहास रचा। पुष्पा-2 का टीज़र 8 अप्रैल को रिलीज़ किया जाएगा। लेकिन इससे पहले ही अल्लू अर्जुन की धमाकेदार मूवी पुष्पा के सीक्वेंस 2 के कई पोस्टर्स रिलीज़ किये जा चुके हैं और इन पोस्टर्स को देखकर ही आप पता लगा सकते हैं कि मूवी में एक खौफनाक सस्पेंस छुपा हुआ है। पुष्पा के ऑफिसियल पेज पर मेकर्स ने इसके रिलीजिंग डेट के साथ-साथ टीज़र आउट डेट का भी ऐलान कर दिया है।
29 मार्च के दिन इस फिल्म का रिलीजिंग डेट फाइनल हुआ था। इस बहुप्रतीक्षित सीक्वल फिल्म पुष्पा-2 में रश्मिका मंदना मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का टीज़र अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के दिन ही रिलीज़ होगा, जहां फैंस के लिए एक्टर की तरफ से ये बड़ा तौफा होने वाला है। 2021 के बाद से ही फिल्म को लेकर कई सस्पेंस बने हुए थे।लेकिन 8 तारीख को ये सारा सस्पेंस ख़त्म हो जाएगा। बता दें कि पुष्पा का क्रेज़ सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी छाया हुआ है। पुष्पा का आयकॉनिक सीन “झुकेगा नहीं” पूरे भारत में फेमस हुआ था। जिसे सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि बच्चे भी अपना रहे थे।