इंग्लैंड क्रिकेट टीम के यंग खिलाड़ी और प्रमुख ऑल राउंडर बेन स्टोक्स ने वर्ल्ड कप टी-20 से सन्यास ले लिया है। जी हां उन्होंने खुद ही अपना नाम टी-20 से वापस ले लिया। बेन स्टोक्स का कहना है कि “वेस्ट इंडीज और यूएसए में आगामी टूर्नामेंट के लिए उनके चयन पर किसी भी प्रकार का विचार न किया जाए।” आपको बता दें कि इस साल वर्ल्ड कप टी-20 की शुरुआत 1 जून से होनी है। लेकिन उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप के सेलेक्शन से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है। बड़ी बात ये है कि बेन स्टोक्स ने भारत के धर्मशाला में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को आउट किया। बेन स्टोक्स ने अपने स्पोर्ट्स करियर में कई खिताब जीते हैं और उनका इस तरह 32 वर्ष में टी-20 से अलविदा कहना काफी हैरान करने वाला है।
बेन स्टोक्स ने कहा है कि ‘मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ऑलराउंडर के रूप में पूर्ण भूमिका निभाने के लिए अपनी गेंदबाजी फिटनेस को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं। उम्मीद है कि आईपीएल और विश्व कप से बाहर होना एक बलिदान होगा जो मुझे निकट भविष्य में वह ऑलराउंडर बनने की अनुमति देगा जो मैं बनना चाहता हूं। भारत के हालिया टेस्ट दौरे ने इस बात पर प्रकाश डाला कि घुटने की सर्जरी और नौ महीने बिना गेंदबाजी के रहने के बाद मैं गेंदबाजी के दृष्टिकोण से कितना पीछे था। मैं हमारे टेस्ट समर की शुरुआत से पहले काउंटी चैम्पियनशिप में डरहम के लिए खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं जोस [बटर], मोट्टी [मैथ्यू मॉट] और पूरी टीम को अपना खिताब बचाने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’