इंडिया गठबंधन को लगातार मिल रहे झटके की गिनती कम होने का नाम ही नहीं ली रही। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जहाना मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त कर दिया गया। दरअसल, गठबंधन के तहत कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की खजुराहो सीट समाजवादी पार्टी को सौंपी थी। इस सीट से समाजवादी पार्टी ने मीरा यादव को चुनावी मैदान में उतारा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नामांकन निरस्त कर देने कि वजह है, फॉर्म में हस्ताक्षर नहीं करना और पुरानी नामावली है। कांग्रेस पार्टी मध्यप्रदेश के 28 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। मीरा यादव से पहले सपा ने किसी ओर को टिकट दिया था।
सपा ने खुजराहो सीट से सर्वप्रथम डॉ. मनोज यादव को चुनाव में उतारा लेकिन 48 घंटों के भीतर ही सपा ने इस नाम को बदल दिया और मीरा यादव को अपना उम्मीदवार बनाया। समाजवादी पार्टी की तरफ से डॉ. मनोज यादव को कमज़ोर प्रत्याशी के रूप में आंका जा रहा था। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी सपा को ये सलाह दी थी कि उन्हें खुजराहो से प्रत्याशी का चेहरा बदलना चाहिए। जिस कारण उन्हें कुछ ही पल में इस नामांकन से हटा दिया। बता दें कि भाजपा की तरफ से विष्णु दत्त शर्मा को दूसरी बार चुनावी मैदान में उतारा गया है।