अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के सभी सदस्य बीजेपी पर गरमाए हुए हैं दोनों के बीच आरोप – प्रत्यारोप का दोर जारी है लेकिन इस बीच AAP ने लोकसभा चुनाव के लिए एक ऐसी रणनीति तैयार की है जिससे वह भाजपा पर अपना शिकंजा कस सकती हैं। 25 मई को राजधानी के सात लोकसभा सीटों पर चुनाव है ऐसे में AAP के सदस्यों ने प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी को अपना मुख्य एजेंडा बना दिया हैं। ऐसे में AAP की ये रणनीति कही ना कही बीजेपी को घेरने के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
40 विधानसभाओं में घूमेंगी आप (AAP)
मिली जानकारी के अनुसार 16 अप्रैल से 23 मई तक दिल्ली की उन 40 विधानसभाओं में जाएगी, जहाँ-जहाँ आम आदमी पार्टी के चारों लोकसभा उम्मीदवार ईस्ट, वेस्ट, साउथ और नई दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। AAP द्वारा पहले चरण में 200 संकलप सभाएं की जाएगी। 16 अप्रैल से आप दिल्ली संयोजक और मंत्री गोपाल राय ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट के विश्वास नगर विधानसभा से संकलप यात्रा की शुरआत और 22 मई तक कुल 40 सभा करेंगे।
फ़्लैश लाइट द्वारा होगी शपथ
आम आदमी पार्टी के सूत्रों द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि संकलप यात्रा के अंत के दौरान जनता से मोबाइल की फ़्लैश लाइट जलाकर एक शपथ दिलाई जाएगी। जिसमे ये कहा जाएगा कि, ” अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पूरी दिल्ली का अपमान किया गया है। लोगों के पास वोट की ताकत है, उसकी ताकत से जेल का जवाब वोट से देंगे”। आम आदमी पार्टी का ये भी कहना है कि इस संकलप यात्रा के दौरान वो एक लाख ऐसे लोगों को तैयार करेंगे जो जनता के घर जा कर आम आदमी पार्टी के साथ हो रही नाइंसाफी की कहानी सुना सके और “जेल का जवाब वोट से’ कम्पैन का प्रचार कर सके।
6 दिनों में 3 लाख परिवारों तक पहुंची AAP
केजरीवाल की गिरफ़्तारी के बाद से AAP ने दिल्ली में सर्वेक्षण किया। इस दौरान पार्टी ने पिछले 6 दिनों में 3 लाख परिवारवालों से संपर्क किया है और पार्टी ने दावा किया है कि 90 प्रतिशत लोगों ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी को गलत बताया है। पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद से उनके प्रति भावनात्मक समर्थन बढ़ गया है और 2019 में बीजेपी को वोट देने वाले अधिकांश मतदाताओं को लगता है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत है।