आगमी लोकसभा चुनावों को जीतने के लिए सभी पार्टियां अपनी जी जान लगा रही हैं और इसी बीच खबरे ये भी है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की चुनाव प्रचार का जिम्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ले सकती हैं। आम आदमी पार्टी आज अपने गुजरात चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर सकती है और अटकले ये ही लगाई जा रही है कि स्टार प्रचारकों कि इस लिस्ट में सुनीता केजरीवाल का नाम भी शामिल हो सकता हैं जो गुजरात में चुनाव प्रचार की कमान को संभाल सकती हैं। बता दें कि दिल्ली की तरह ही गुजरात में भी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन कर के चुनावी मैदान में उतरेगी।
गुजरात में तीसरे चरण में होगा मतदान
बता दें कि आम आदमी पार्टी इस बार गुजरात में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं जिसमे से एक भरूच और दूसरा भावनगर हैं। गुजरात में इस बार तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होंगे। लेकिन पिछले कुछ समय से गुजरात के भरूच सीट को लेकर दोनों दलों यानी आप और कांग्रेस के बीच पेंच फंसा हुआ था क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के पुत्र फैसल पटेल और पुत्री मुमताज पटेल आम आदमी को इस सीट पर लड़ने के लिए माना कर रही थी जिसका उन्होंने काफी विरोध भी किया। फैसल पटेल ने विरोध के दौरान ये तक कह दिया था कि अगर ये सीट आम आदमी के खाते में जाएगी तो वह और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ता आप प्रत्याशी का सहयोग नहीं करेंगे।
फैसल पटेल के विरोध में वासनिक से पूछे जाने पर उन्होंने ये कहा कि,” सारी परिस्थितियों को समझकर, राय मशविरा करके दोनों दलों के बीच ये फैसला लिया गया है, मुझे विश्वास है कि फैसले का सम्मान कांग्रेस का हर कार्यकर्ता करेगा और आम आदमी पार्टी के भी कार्यकर्ता इस फैसले को मानेंगे”।