लोकसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमाई हुई हैं हर कोई अपनी पार्टी को जीताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा हैं। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रियंका गाँधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी एक्टिव पॉलिटिक्स को लेकर अपना काफी इंटरेस्ट दिखा रहे हैं। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि हाल ही में कुछ रॉबर्ट वाड्रा ने कुछ ऐसा बोला जिसका किसी ने सोचा भी ना होगा। हर बार की तरह रॉबर्ट वाड्रा ने चुनावों को लेकर कुछ ऐसी बात कही जिसे सब चौक गए। दरअसल, रॉबर्ट ने पिछले दिनों रायबरेली या अमेठी कही से भी लोकसभा चुनावों को लेकर इच्छा जाहिर की हैं।
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि,” अगर कांग्रेस पार्टी को लगता है कि बदलाव ला सकता हूँ, फिर एक्टिव पॉलिटिक्स में आयूंगा। यह जरुरी नहीं की अमेठी से ही चुनाव लडू, मुरादाबाद या हरियाणा से भी चुनाव लड़ सकता हूँ। मेरी सोच है कि धर्म निरपेक्ष रहना चाहिए और धर्म की राजनीति से दूर रहना चाहिए। उन्होंने आगे ये भी कहा कि, मेरा परिवार धर्म निरपेक्ष है और वह हमेशा धर्म निरपेक्ष देश के बारे में ही सोचता हैं। रॉबर्ट वाड्रा यही नहीं रुके उन्होंने बल्कि पीएम मोदी को लेकर भी बात कह डाली, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को लोगो से जुड़े मुद्दे उठाने चाहिए और ये सोचना चाहिए कि हम कैसे प्रगति कर सकते हैं।
इसके बाद जब उसने एक्टिव पॉलिटिक्स को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि, लोगो ने हमेशा मुझको मज़बूत किया है जब मैंने उनके लिए काम किया हैं। उन्होंने ये भी कहा कि देश चाहता है कि मैं एक्टिव पॉलिटिक्स में ना आऊं। बता दें कि, एक दिन पहले ही रॉबर्ट वृन्दावन पहुंचे थे जहाँ उन्होंने बाके बिहारी जी के दर्शन भी किए और ये भी कहा कि अमेठी के लोग चाहते है कि वह उनका प्रतिनिधित्व करे और साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि लोकसभा चुनाव में उनकी उम्मीदवारी पर फैसला सही समय पर किया जाएगा।