लोकसभा चुनाव को शुरू होने में मात्र दो दिन रह गए है ऐसे में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर पार्टियों में उठापटक भी काफी तेज़ हो गई है और इसी बीच उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गाँधी और सपा पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिलकर एक प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में दोनों ने जनता को रामनवमी की बधाई दी और फिर अपनी मुख्य बातों को सामने रखते हुए दोनों ही पार्टियों के अध्यक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा।
पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन है
राहुल गाँधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव विचारधारा का चुनाव है। बीजेपी सविंधान खत्म कर रही हैं। यह उसको बचाने का चुनाव है कभी पीएम मोदी पानी के नीचे चले जाते है कभी आसमान में चले जाते हैं। पीएम मोदी ने स्क्रिप्ट और फ्लॉप इंटरव्यू दिया और इलेक्टोरल बॉन्ड पर बात की। INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही हैं। पीएम मोदी भ्रष्टाचार के चैंपियन है। राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधने के बाद उनके लिए कई सवाल भी खड़े कर दिए, जैसे कि
- इलेक्टोरल बॉन्ड अगर सही था ? तो उसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द क्यों किया ?
- जिन लोगों ने बीजेपी को हज़ार करोड़ रुपए दिए, उसको अपने क्यों छुपाया ?
- हज़ार करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट किसी को मिलता है,कंपनी बीजेपी को चंदा देती है।
60 लोगों का भविष्य अँधेरे में डाल दिया
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी कहा चुप रहने वाले थे उन्होंने भी बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने सरकार का बैंड बजा दिया है। बीजेपी भ्रष्टाचार का गोदाम बन गई है एक, दो नहीं बल्कि दस पेपर लीक हो चुके हैं। 60 लाख लोगों का भविष्य अँधेरे में डाल दिया हैं। अखिलेश ने साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ वोट नहीं डालना, बल्कि बूथ की भी रक्षा करनी हैं।