लोकसभा चुनाव को शुरू होने में मात्र एक दिन बचा है और सभी पार्टियों की तैयारी चरम पर हैं। वहीँ हाल ही में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद जयंत चौधरी ने बिजनौर लोकसभा के अंतर्गत हस्तिनापुर विधानसभा के मवाना कस्बे में आयोजित विशाल जनसभा को आयोजित किया। लेकिन इस जनसभा के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हक्का-बक्का रह गया। दरअसल, जैसे ही जयंत चौधरी की रैली खत्म हुई उसके तुरंत बाद ही रालोद कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के एक नेता की पीट डाला। और इस पिटाई की वीडियो अब पुरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मंच पर ना बुलाने से हुई लड़ाई
इस लड़ाई की शुरुआत तब हुई जब जयंत चौधरी की सभा में बीजेपी के नेता को मंच पर नहीं बुलाया गया जिसके बाद बीजेपी ने नेता कमेंटबाज़ी कर दी। कमेंटबाज़ी के चलते रालोद कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया। विरोध करने से कहासुनी बढ़ी और फिर बात इतनी बढ़ गई कि रालोद कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता को चारों तरफ से घेर लिया और उनकी पिटाई कर दी। बता दें कि इस बीजेपी नेता का नाम राजीव चौधरी था जिसको रालोद कार्यकर्ताओं दौड़ा-दौड़ा कर मारा। पिटाई के बाद से ही बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा भरा हुआ हैं।
19 अप्रैल को बिजनौर में पहला मतदान
बता दें कि, बिजनौर सीट पर रालोद का बीजेपी को समर्थन है और इसी सीट पर जयंत चौधरी ने चंदन चौहान को उम्मीदवार बनाया हैं। इस सीट पर कल पहली वोटिंग होगी और आज शाम 6 बजे के बाद से यहाँ चुनाव प्रचार भी थम जाएगा। बता दें कि पश्चिम बिजनौर की ये सीट काफी खास है क्योंकि यहाँ तीन विधानसभा की सीटे आती हैं जिसमे मुजफ्फरनगर की दो विधानसभा सीटे, बिजनौर की दो और मेरठ की एक। इससे पहले साल 2019 में बिजनौर की सीट पर बसपा के मलूक नागर ने जीत दर्ज की थी। हालाँकि, बसपा ने टिकट कटने के बाद मलूक नागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और रालोद में शामिल हो गए थे।