कल पुरे देश में रामनवमी के त्यौहार को धूमधाम से मनाया गया। सभी भक्त कल भगवान राम के दर्शन करने के लिए आपने घर के पास के मंदिरों में गए थे और इसी मौके पर कल पश्चिम बंगाल में शोभायात्रा निकाली जा रही थी लेकिन इस शोभायात्रा के दौरान कुछ लोगो ने पथराव करना शुरू कर दिया। इस घटना को लेकर अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना बयान दिया है। ममता ने कहा कि रामनवमी पर आयोजित कार्येक्रम पर जो हिंसा भड़की हैं वो पूर्व नियोजित थी। ममता ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की वजह से बीजेपी ने इस घटना को पूर्व नियित किया था।
बीजेपी पर लगा हिंसा कराने का आरोप
ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव के लिए रायगंज निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी रैली कर रही थी इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि रामनवमी से एक दिन पहले मुर्शिदाबाद पुलिस के उप महानिरीक्षक को इसलिए हटाया गया था ताकि शोभायात्रा में बीजेपी हिंसा कर सके। ममता बनर्जी ने इस हिंसा का सारा इलज़ाम बीजेपी पर लगाया है उनका कहना है कि बीजेपी ने इस हिंसा के लिए पहले से ही प्लानिंग कर रखी थी।
4 लोग हुए गिरफ्तार
बता दें कि ये घटना रामनवमी के दिन पश्चिम बंगाल में तब हुई जब शोभायात्रा एगरा में कॉलेज मोड़ से गुजरी और तभी अचानक से कुछ लोगो ने शोभायात्रा पर पथराव करना शुरू कर दिया। पथराव के शुरू होते ही लोग इधर-उधर भागने लगे जिसके चलते पुलिस को बाद में लाठी चार्ज करना पड़ा। हालाँकि, इस हिंसा के कारण 1 महिला की मौत ही हो गयी और बहुत से लोग घायल भी हो गए। लेकिन 18 अप्रैल को पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 17 अप्रैल की रात को पुलिस ने इस हिंसा से जुड़े 4 लोगो अब हिरासत में ले लिया है और इलाके में सुरक्षा को बढ़ा के केस की जाँच शुरू कर दी हैं।