पीएम मोदी ने आज जहाँ महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया तो वहीँ दूसरी तरफ राहुल गाँधी महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहाँ राहुल गाँधी ने जनता को संबोधित करने के साथ-साथ बीजेपी पर निशाना भी साधा और अग्निवीर योजना को खत्म करने को लेकर भी बात की। राहुल गाँधी ने वादा किया कि अगर इंडिया गुट की सरकार आती है तो पांच तरह की गारंटी फ़ौरन दी जाएंगी। जिनमे शामिल है योजना युवा, किसान, महिला, मज़दूर, आशा वर्कर्स और सेना। साथ ही सरकार के आने से हर महीना गरीब महिलाओं को आठ हज़ार से ज्यादा पैसे उनके खाते में पहुंचाए जाएंगे।
बीजेपी सविधान ख़त्म कर रही हैं
राहुल गाँधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि,” देश के गरीबों, दलितों, आदिवासियों को जो कुछ भी मिला है, वह सविधान के कारण है। अगर सविधान को ख़त्म कर दिया गया, तो सभी चीजे खत्म हो जाएंगी। राहुल गाँधी ने अपने शब्दों से बीजेपी को तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार होने के कारण भारत में सविधान खत्म हो रहा हैं लेकिन इंडिया गुट की सरकार आती है तो भाजपा के वो इन प्रयासों को ख़त्म कर देगी।
अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे
राहुल गाँधी ने सम्बोधन के दौरान जनता से एक और वादा किया, उन्होंने कहा कि जैसे ही इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी हम अग्निवीर योजना को खत्म कर देंगे। हिंदुस्तान को दो तरह के शहीद नहीं चाहिए। शहीद का दर्जा सबको मिले, पेंशन सबको मिले, कैंटीन सबको मिले GST को हम बदलेंगे।