लोकसभा चुनावों को लेकर इंडिया गुट के अंदर आई कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की दोस्ती बढ़ती ही जा रही हैं और इस बात का साबुत हैं दिल्ली में आ रहे एमसीडी के चुनाव। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दिल्ली में हो रहे एमसीडी में मेयर व मेयर पद के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ने साथ मिलकर भाजपा से मुकाबला करने का फैसला लिया हैं। इसकी जानकारी खुद कांग्रेस ने दी हैं। कांग्रेस ने शनिवार को घोषणा की, कि पार्टी के पार्षद 26 अप्रैल को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारो के समर्थन में मतदान करेंगे।
26 अप्रैल को हैं मेयर का चुनाव
बता दें कि दिल्ली में 26 अप्रैल को मेयर व डिप्टी मेयर के चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से मेयर पद के लिए महेश खींची व डिप्टी मेयर पद के लिए रविंद्र भारद्वाज को चूना हैं। पूर्व विधायक और दिल्ली प्रदेश कमिटी के संचार विभाग के प्रमुख अनिल भारद्वाज ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक में यह फैसला लिया गया हैं कि पार्टी आप उम्मीदवार का समर्थन करेगी। यह फैसला इसलिए लिया गया हैं ताकि दिल्ली के लोगों को परेशानी ना हो और उनके कामकाज हो।
लोकसभा चुनाव में भी हैं दोनों पार्टी साथ
बता दें कि लोकसभा चुनावों के लिए भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी साथ में बीजेपी के खिलाफ लड़ेगी। लोकसभा चुनाव सात चरण में किए जाएंगे। दिल्ली की भी सात लोकसभा सीटों पर 4 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं तो वहीँ दूसरी तरफ 3 सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी हैं।