इस वक़्त पूरे भारत देश में चुनावी पर्व मनाया जा रहा है। जिसके कारण लगातार नेतागण जगह-जगह पर जनता को सम्बोधित करने और जनता से वोट मांगने के लिए जा रहे हैं। इसी तरह PM नरेंद्र मोदी भी हाल ही में 21 अप्रेल के दिन राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचे। जहां उनके द्वारा चुनावी रैली में धन के पुनर्वितरण विषय पर अहम टिपण्णी दी गयी। जिसके बाद से ही लगातार पीएम मोदी पर विपक्ष पलटवार कर रहा है। जहां एक तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया की मोदी की गारंटी मुसलामानों को गाली देना है तो वहीं दूसरी ओर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मोदी हताश हैं।
प्रधानमंत्री के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने एक्स पर लिखा, “मोदी ने आज मुसलमानों को घुसपैठिए बुलाया और कहा कि उनके ज़्यादा बच्चे होते हैं। 2002 से लेकर अब तक, मोदी की बस एक ही गारंटी रही है: भारत के मुसलमानों को गालियां दो और वोट बटोरो। अगर बात मुल्क की संपत्ति की हो रही है तो मोदी सरकार में देश के धन पर पहला हक़ उनके अरबपति दोस्तों का रहा है।भारत के 1% लोग आज देश का 40% धन खा गए। आम हिन्दुओं को मुसलमानों का डर दिखाया जा रहा है, पर सच तो यही है कि आपके पैसों से कोई और अमीर हो रहा है।”
इसके अलावा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने PM पर पलटवार करते हुए कहा है कि “आज मोदी जी के बौखलाहट भरे भाषण से दिखा कि प्रथम चरण के नतीजों में INDIA जीत रहा है। मोदी जी ने जो कहा वो Hate Speech तो है ही, ध्यान भटकाने की एक सोची समझी चाल है। प्रधानमंत्री ने आज वही किया जो उन्हें संघ के संस्कारों में मिला है। सत्ता के लिए झूठ बोलना, बातों का अनर्गल संदर्भ बनाकर विरोधियों पर झूठे आरोप मढ़ना यह संघ और भाजपा की प्रशिक्षण की ख़ासियत है।देश की 140 करोड़ जनता अब इस झूठ के झाँसे में नहीं आने वाली। हमारा घोषणापत्र हर एक भारतीय के लिए है।सबकी बराबरी की बात करता है। सबके लिए न्याय की बात करता है। कांग्रेस का न्याय पत्र सच की बुनियाद पर टिका है, पर लगता है Goebbels रूपी तानाशाह की कुर्सी अब डगमगा रही है। भारत के इतिहास में किसी भी प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा को इतना नहीं गिराया, जितना मोदी जी ने गिराया है।