दरअसल, बुलढाणा में शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार नरेंद्र खेडेकर ने एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा की भाजपा हमेशा से ही यूबीटी को नकली शिवसेना बोलती आयी है। उन्होंने बताया की उद्धव ठाकरे (udhav thackeray) ने कहा है कि भाजपा के इस रवैये के लिए आम जनता ही उनको सबक सिखाएगी। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना ने GST और कृषि नीतियों को बड़ा मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा सरकार ने किसानों के उर्वरक खरीद पर 18 % GST लगाईं है। उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी से उनके प्रतीक और उनसे नाम छीन कर गद्दारों को दिया गया है।