मणिपुर में कड़ी सुरक्षा के बीच 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान आज किया गया। बात दें कि पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को किया गया था लेकिन धांधली के आरोपों के कारण आज दोबारा से वोटिंग करने का फैसला लिया गया। दोबारा वोटिंग के लिए सोशल मीडिया पर मतदान को लेकर एक वीडियो भी जारी किया गया था जिसमे पूर्वी इंफाल में मोइरंगकम्पु साजेब के एक मतदान केंद्र का नज़ारा दिखाया गया। यहाँ लोग दोबारा मतदान के लिए एकत्रित हुए हैं।
मतदान के दौरान धांधली के लगे थे आरोप
बता दें कि पहले चरण के दिन मणिपुर में जातीय संघर्ष से प्रभावित मणिपुर में गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मतदान केन्द्रो पर ईवीएम में तोड़ फोड़ करने और मतदान केंद्र पर कब्ज़ा करने के आरोप सामने आए थे। धांधली के आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकार के पास शिकायत दर्ज कराई। जहाँ इनर मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र के 36 तथा आउटर निर्वाचन क्षेत्र के 11 मतदान केन्द्रो पर पुनर्मतदान कराने की मांग की गई थी।
2 लोकसभा सीटों पर हुआ था मत्तदान
धांधली और बूथ पर कब्ज़ा करने के आरोपों को लेकर कांग्रेस ने मणिपुर के 47 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने की मांग की थी लेकिन आपत्तियों पर विचार करने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारियो ने केवल 11 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान करने की घोषणा की हैं। निर्वाचन अधिकारियो के मुताबिक जिन मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया जाएगा उनमे शामिल है खुरई निर्वाग्हन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के चार और इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में एक तथा उरीपोक में तीन एवं इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में एक मतदान केंद्र शामिल हैं।