19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का पहला चरण पूरा हो चूका हैं। पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हुए थे। इसमें मध्य प्रदेश की वीआईपी सीट छिंदवाड़ा पर भी मतदान हुआ जिसपर कांग्रेस ने कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ को मैदान पर उतारा हैं। वहीँ अब कांग्रेस ने नकुलनाथ की जीत को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैं। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने दावा किया है कि नकुलनाथ चुनाव तो जीतेंगे ही साथ ही डेढ़ लाख वोट की मार्जिन से जीत दर्ज करेंगे।
चुनौती है पर डर नहीं- जीतू पटवारी
जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि,” मैं मानता हूँ कि चुनौती है पर डर नहीं हैं, हम ईमानदारी से काम कर रहे है सभी एकजुट है और सभी नेता प्रचार कर रहे हैं। नकुलनाथ के यहाँ पहले चरण में चुनाव था इसलिए वो वह लड़ रहे थे। सभी नेता प्रचार में जुटे हुए हैं। धनबल, सत्ता बल की चुनौती है उसके बावजूद जनता हमारे साथ हैं। आर्श्चजनक परिणाम आएंगे। छिंदवाड़ा में डेढ़ लाख वोटों से जीतेंगे। ।
बीजेपी के 29 सीटों जीतने पर बोले जीतू पटवारी
जीतू पटवारी से इंटरव्यू के दौरान ये सवाल पूछा गया कि बीजेपी ने 29 सीटे जीतने का दावा किया है और कांग्रेस ने ऐसा कोई दावा नहीं किया क्यों ? इस पर जीतू पटवारी कहते है कि कांग्रेस ऐसा दावा कभी नहीं करेगी, क्योंकि यह मतदाताओं का अपमान है, यह रावण जैसी भाषा है और लोकतंत्र के अधिकार को चुनौती देती हैं। ऐसी भाषा दावा करती है कि हम जो कहेंगे, वही होगा, जनता को मत मायने नहीं रखता। ऐसी भाषा कांग्रेस नहीं बोल सकती। इसके अलावा जीतू पटवारी ने ये भी कहा कि हमारा यहाँ 50 प्रतिशत का हिस्सा है। यहाँ दावा कर सकते है कि इस बार बीजेपी से ज्यादा सीटे कांग्रेस लेकर आएंगी।
हाल ही में बीजेपी पर कसा था तंज
बता दें कि जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हाल ही में एक तंज कसा था जिसमे वह कहते नज़र आए थे कि बीजेपी के लोग कहते है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन मेरा मानना है कि इस इंजन ने रेल को पीछे छोड़ दिया है। बीते 35 साल से बुंदेलखंड में बीजेपी के सांसद की जीत हो रही हैं, लेकिन आज तक ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जिससे बुंदेलखंड के लोगों का पलायन रुके।