राजस्थान के बाड़मेर के एक छोटे से गांव दूधोड़ा का रहने वाला एक नोजवान बन गया है भाजपा और कांग्रेस के लिए एक चिंता का विषय। जी हाँ, सही सुना आपने दूधोड़ा के रहने वाले रविंद्र सिंह भाटी की लोकप्रियता को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच एक नई चिंता ने जन्म लिया है। दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि राजनीतिक गलियारों में रविंद्र सिंह भाटी खूब चर्चाओं में हैं। मौजूदा समय पर रविंद्र राजस्थान की बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक है। वहीँ अब बाड़मेर संसदीय से लोकसभा चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रविंद्र भाटी ने नामांकन दाखिल कर दिया हैं।
कौन है रविंद्र सिंह भाटी ?
बाड़मेर के एक छोटे से गांव दूधोड़ा से आने वाले रविंद्र सिंह भाटी एक सामान्य परिवार से आते है। रविंद्र के पिता शिक्षिक है और उनके परिवार में किसी भी शख्स का नाता राजनीति से दूर-दूर तक नहीं हैं। रविंद्र ने शुरुआती शिक्षा अपने गांव के पास ही के स्कूल से की। जिसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहीं पर उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के रूप में छात्र राजनीति में कदम रखा।
बीजेपी पर किया हमला
रविंद्र ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इन्होंने (भाजपा) मुझपर कई गंभीर आरोप लगाए है कुछ दिन पहले कहा कि मैं देशद्रोही हूँ। अगर आप ये बात साबित कर सकते है कि मैं देशद्रोही हूँ तो मैं सत्ता छोड़ दूंगा और अगर आप साबित नहीं कर पाए तो आप सत्ता छोड़ देना। आपके पास तो एजेंसी है तो करवाओ मेरी जाँच।
बाड़मेर जैसलमेर बाना हॉट सीट
बता दें कि बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट अब हॉट सीट बन गई हैं। यहाँ पर निर्दलीय और नेशनल पार्टी भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं। यहाँ से बीजेपी ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी को मैदान पर उतारा हैं तो वहीँ दूसरी तरफ से कांग्रेस ने उम्मेदाराम बेनीवाल को टिकट दिया हैं। अब राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होने है।