अमेठी और रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस के ये चहेते !

लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण पूरा हो चूका है और दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। दूसरा चरण भी सभी पार्टियों के लिए काफी अहम हैं और इसी बीच अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण पूरा हो चूका है और दूसरा चरण 26 अप्रैल को होगा। दूसरा चरण भी सभी पार्टियों के लिए काफी अहम हैं और इसी बीच अमेठी और रायबरेली की लोकसभा सीट को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, अभी तक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने किसी को भी टिकट नहीं दिया हैं। इन दोनों ही सीट को लेकर कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले। लेकिन अब चर्चा ये हो रही है कि अमेठी सीट से कांग्रेस राहुल गाँधी को और रायबरेली से प्रियंका गाँधी को उम्मीदवार घोषित कर सकती हैं।

पार्टी ने करवाया सर्वे


पार्टी ने इन दोनों सीट के लिए आतंरिक सर्वे कराया है जिससे यही साफ़ होता है कि अमेठी से राहुल गाँधी और रायबरेली से प्रियंका गाँधी को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता हैं। गौरतलब है कि प्रियंका गाँधी अपना पहला चुनाव लड़ने जा रही है और राहुल गाँधी में वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। वायनाड में चुनाव दूसरे चाफरान यानी 26 अप्रैल को होगा। इसके बाअद ही शायद कांग्रेस चुनाव समिति इन दोनों उम्मीदवारो के नाम की घोषणा कर सकती हैं। अमेठी व रायबरेली में पर्चा दाखिल करने की आखरी तारीख 3 मई को हैं।

30 अप्रैल को नॉमिनेशन

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले ये बताया गया है कि राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी 30 अप्रैल तक अपना नॉमिनेशन फाइनल कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि पहले दोनों ने इन सीटों से चुनाव ना लड़ने की बात की थी लेकिन पार्टी नेताओं के मनाने के बाद वो अब चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। कांग्रेस पार्टी की ओर से सर्वे मार्च के पहले सप्ताह से लेकर 15 अप्रैल के बीच किया गया हैं। इस सर्वे में लोकल कार्यकर्ताओं और पंचायत लेवल पर आमजनों को भी शामिल किया गया। सर्वे में पाया गया कि आम जनता और पार्टी वर्कर्स के बीच राहुल और प्रियंका को लेकर सकारात्मक बाते हो रही हैं। पार्टी कार्यकर्ता चाहते है कि ये दोनों चुनावी मैदान में उतरे। सर्वे में कहा गया है किअगर दोनों चुनाव लड़ते है तो जीत हो सकती हैं।

Share the Post:

Related Posts

कांग्रेस और TMC के सुलझे रिश्ते, अब उपचुनाव में ममता बनर्जी करेगी कांग्रेस का समर्थन

कांग्रेस और TMC के बीच खत्म हो चूका है विवाद और अब दोनों पार्टी करेगी एक दूसरे को समर्थन।जी हाँ, आपने सही सुना दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रहे है क्योंकि सूत्रों के हवालों से ये खबर सामने आ रही है कि TMC मुखिया ममता बनर्जी अब कांग्रेस के लिए वायनाड में चुनाव प्रचार करेगी।

Read More

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में मुख्या भूमिका निभाने वाले पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित का हुआ निधन

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा करने वाली पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित का आज निधन हो गया हैं। पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित ने 86 की उम्र में वाराणसी से अपनी अंतिम सांस ली और अब उनकी आखिरी यात्रा उनके निवास स्थान मंगलगौरी से निकलेगी

Read More