आईपीएल 2024 में अंपायर के निर्णय को लेकर सोशल मीडिया पर सैलाब आ रखा हैं। बहुत से मैच में अंपायर को साधारण निर्णय लेते हुए देखा गया लेकिन विवाद तो तब ज्यादा हुआ जब आईपीएल के 36 वें में मुकाबले में अंपायर के निर्णय पर सवाल उठाए गए। दरअसल, आईपीएल का 36वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए RCB को 223 रनों का लक्ष्य दिया। RCB ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 221 रन बनाए और एक रन के चलते कोलकाता ये मैच जीत गई। लेकिन मैच में सबसे ज्यादा हाईलाइट पॉइंट रहा विराट कोहली का आउट होना। दरअसल, विराट कोहली को बीमर जैसी दिख रही फुलटॉस बॉल पर आउट दे दिया गया था जबकि इसे नो बॉल करार करना चाहिए था। ये विवाद इतना बड़ा की सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर के फैसले की निंदा करने लगे। यहाँ तक कि कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए मैच में फुलटॉस नो बॉल के अलावा एक छक्के और पैर की नो बॉल पर भी विवाद छिड़ा था।
लेकिन अब कल के मैच से भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे चेन्नई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकाबले में एक ऐसी गेंद को नो बॉल करार दिया गया, जो देखने में बिल्कुल लीगल डिलीवरी लग रही हैं। वीडियो में कोलकाता और चेन्नई के दोनों बॉल्स को कम्पेयर करते हुए दर्शाया गया हैं। इससे देखने से ऐसा लगता है कि इस बार आईपीएल में अंपायर के गलत फैसले फैंस को गुस्सा ना दिला दे। फैंस अब सवाल उठा रहे है कि क्या बेंगलुरु के लिए नियम अलग हैं? आप भी एक बार ये वीडियो देखिए और बताए कि क्या अंपायर का विराट कोहली को आउट देना सही था या नहीं ?