लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 26 अप्रैल को होना है। सभी पार्टियां दूसरे चरण के मतदान को लेकर अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वन ईयर वन पीएम’ के बयान को लेकर सपा पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के चर्चा शिवपाल यादव ने अब उन पर पलटवार किया हैं। शिवालपाल यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले चरण के चुनाव को देखने के बाद हताश हो गए हैं जिसकी वजह से ऐसी उटपटांग बाते कर रहे हैं। अब ये चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे इंडिया गठबंधन के लिए एक आंधी का रूप लें लेगा।
डिंपल यादव की जीत को लेकर भी किए वादे
शिवपाल यादव ने डिंपल यादव की जीत को लेकर भी वादा किया और कहा कि इस सीट से डिंपल यादव बहुत बड़े अंतर से जीतेंगी। उन्होंने आगे ये भी कहा कि बीजेपी को मालूम होना चाहिए है कि नेता जी यहाँ से चुनाव लड़ते थे और चुनाव जीतते भी थे और ये नेताजी का क्षेत्र हैं। अब ये नेता (भाजपा) चुनाव प्रचार के लिए आ रहे है तो वह खाली पैर ही वापिस लौटेंगे।
पीएम मोदी ने ‘वन ईयर वन पीएम’ फॉर्मूले को अपनाने का लगाया था आरोप
गौरतलब है कि बुधवार को पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर ‘वन ईयर वन पीएम’ का फॉर्मूला अपनाने को लेकर आरोप लगाए थे। पीएम मोदी ने कहा था कि,” कई मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडिया गठबंधन ने ‘वन ईयर वन पीएम’ फार्मूला को बनाया है। एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरे पीएम। एक कुर्शी पर बैठेगा तो चार लोग कुर्शी की टांग पकड़ के बैठ जाएंगे और इंतज़ार करेंगे कि इनका साल कब पूरा होगा। सुनने में लगता है कि ये मुंगेरीलाल के हसीन सपने होंगे। लेकिन, ये देश को खत्म करने वाला खेल हैं। ये आपके सपने को चकनाचूर करने वाला खेल है। ” पीएम मोदी के इन आरोपों को लेकर ही शिवपाल यादव ने आज उन पर तंज कसा है।